महावीर इंटरनेशनल ने गरिमा प्रोजेक्ट के तहत सेनेटरी नैपकिन का किया वितरण
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा प्रायोजित गरिमा प्रोजेक्ट के तहत आज विजय नित्यानंद सुरीश्वर स्कूल शारदा बाल के पास 100 से अधिक महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
महावीर इंटरनेशनल केंद्र नागौर के अध्यक्ष वीर गौतम चंद कोठारी ने बताया कि अपैक्स के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं के मासिक धर्म के समय स्वच्छता स्वास्थ्य जागरूकता अभियान गरिमा प्रोजेक्ट के तहत झींझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो अभियान चलाया जा रहा है ।
इसमे संस्था 600 से अधिक कार्यशालाओ का आयोजन करके इस अभियान के प्रति महिलाओं में जागरूकता पैदा कर रहा है। संस्था द्वारा प्रदेश भर में दो लाख पचास हजार (2,50,000) से अधिक सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया जा चुका है.। कार्यक्रम में सचिव विमलेश समदड़िया द्वारा महिलाओं में स्वच्छता व जागरूकता के बारे में और अधिक कार्यक्रम चलाकर वह ज्यादा से ज्यादा सेनेटरी नैपकिन का वितरण करने का आह्वान किया उन्होंने बताया कि कई जगहों पर अभी भी सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध नहीं है,वहां इस अभियान के अंतर्गत जल्दी ही सेनेटरी नेपकिन वितरण कार्य होगा।
इस अवसर पर सचिव वीर विमलेश समदड़िया,प्रवीण कुमार बांठिया,नरेंद्र कुमार जैन ,नरेंद्र कुमार संकलेचा, तिलोकचंद देवड़ा,रक्षा खजांची मौजूद थी।