नागौर में पूर्ण हुआ 240 विद्यार्थियो का कौशल प्रशिक्षण
नागौर, 18 मई। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के प्रशिक्षण प्रदाता कृष्ण जन सेवा संस्थान, कुचामन में संचालित कौशल विकास केंद्र का जिला समन्वयक सहीराम व कौशल विकास मंत्रालय के आकाश शर्मा द्वारा निरीक्षण व आंतरिक मूल्यांकन किया गया। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत समर्थ स्कीम के तहत वर्तमान में यह कौशल प्रशिक्षण केंद्र है, जिसमें 240 विद्यार्थियों का सैनिक क्लर्क / एस.के.टी कोर्स में प्रशिक्षण पूर्ण हो गया हैं। इस अवसर पर कौशल विकास मंत्रालय से आए आशीष अरोड़ा मुख्य अतिथि रहे व उनके द्वारा विद्यार्थियो को प्रमाणपत्र दिए गए। साथ ही विद्यार्थियो को कौशल प्रशिक्षण का महत्व समझाया गया जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं व उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिला समन्वयक द्वारा विद्यार्थियो से उनके सुझाव लिए गए, जिससे भविष्य में प्रशिक्षण में ओर सुधार किए जा सके। इस अवसर पर केंद्र प्रमुख सागरमल चौधरी व अजीत सिंह राणा आदि लोग उपस्थित रहे।