भारत विकास परिषद शाखा- नागौर के स्थायी प्रकल्प जाजू जल प्याऊ में नई वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन हुआ
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर जाजू जल प्याऊ के नाम से परिषद द्वारा जल वितरण का स्थायी प्रकल्प संचालित किया जा रहा है,जिसके माध्यम से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शीतल पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस प्याऊ में एक वाटर कूलर की अपर्याप्तता को देखते हुए भामाशाह समदड़िया परिवार द्वारा एक वाटर कूलर लगाया गया है।रामस्नेही संत जानकीदास महाराज के पावन सान्निध्य में पदमचंद समदड़िया की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी किरण देवी द्वारा यह वाटर कूलर लगाया गया है।जिसका उद्घाटन डिप्टी एसपी रविंद्र बोथरा द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राजस्थान क्षेत्र संपर्क मंत्री नृत्यगोपाल मित्तल, शाखा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सचिव चरण प्रकाश डागा सहित हरिराम धारणिया, विमलेश समदड़ीया,रामनिवास जांगिड़, बालकिशन भाटी, सुभाष ललवाणी, ललित पाराशर, सुधा अग्रवाल, नरेंद्र सोनी, खींवराज टाक, कैलाश सारड़ा, बजरंग शर्मा, मुकुंद छापरवाल, संतोष , अनिल समदड़िया, सत्यनारायण वैष्णव,धीरेंद्र समदड़ीया,किरण देवी,संतोष चंद,अनिल कुमार, पीयूष,सरिता,वंदना और राजवीर सहित अनेक बंधु उपस्थित थे।इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों द्वारा नागौर रेलवे स्टेशन पर आने वाली आने वाली गाड़ियों में शीतल पानी का वितरण किया।
इस अवसर पर पूज्य संत जानकीदास महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा की भीषण गर्मी की ऋतु में शीतल जल सेवा करना और उसका प्रबंध करना सच्चे अर्थों में प्रभु की पूजा अर्चना करने के समान है।हमारे शास्त्रों में दो हाथों से कमाने और हज़ार हाथों से दान करने का उल्लेख मिलता है। समदड़ीया परिवार ने इसी की अनुपालना में एक श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है।