भारत विकास परिषद शाखा नागौर की कार्यकारिणी की बैठक आनंदम सोसायटी में संपन्न
बैठक की अध्यक्षता राजस्थान उत्तर प्रांत के मंत्री संपर्क नृत्यगोपाल मित्तल द्वारा की गई । इस बैठक में आगामी समय में सेवा कार्य, पर्यावरण गतिविधियां और दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित करने पर चर्चा की गई। नगर के विभिन्न स्थानों पर परिषद के सौजन्य से पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने और पौधरोपण करने का निश्चय किया गया। आगामी जून माह में ग्रीष्मकालीन व्यक्तित्व विकास अभिरुचि शिविर भी लगाने का निर्णय लिया गया। इस शिविर में मेहंदी, नृत्य,पाककला, काव्य लेखन समाचार कला, कोलाज कला, चित्रकला, अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तु निर्माण करने की कला के विशेषज्ञ शिविरार्थियों को प्रशिक्षण देंगे। शिविर में शिविरार्थियों को प्रेरणा प्रदान करने वाला प्रबोधन भी दिया जाएगा। शिविर में प्रतिदिन योगाभ्यास भी करवाया जाएगा। इसी क्रम में 27 जून 2023 को परिषद के संस्थापक डॉक्टर सूरजप्रकाश की जयंती भी परिषद द्वारा संचालित विवेकानंद संस्कार केंद्र में मनाने का निर्णय लिया गया।इस बैठक में शाखा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सचिव चरणप्रकाश डागा,वित्त सचिव सुभाष ललवानी, संरक्षक कैलाश सारड़ा, हेमंत जोशी, हरिराम धारणिया, रामकिशोर सारड़ा, पवन अग्रवाल, बजरंगलाल शर्मा, रविप्रकाश सोनी,दुर्गाशंकर बजाज,नरेंद्र सोनी, रामनिवास पालड़िया, रामनिवास राठी, सुधा अग्रवाल, बालकिशन भाटी, शरद कुमार जोशी आदि उपस्थित थे।