10 मई 23
राज उ मा वि बासनी बेहलीमा नागौर में आज विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति,,विद्यालयी पूर्व विद्यार्थी मंच,जिला कलेक्टर ,सी डी ई ओ नागौर द्वारा निर्देशित स्थानीय कमेटी की बैठक आहूत की गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिवशंकर व्यास ने की।
विकास समिति सचिव मो यूसुफ ने बताया कि बैठक में प्रवेशोत्सव के तहत बेनर ओर पम्पलेट छपवाने, cctv कैमरे लगाने
खेल मैदान में मेले आयोजको के निवेदन पर मेले लगाने की सहमति दी गई।
विद्यालय खेल मैदान में दुकाने निर्माण पर चर्चा करते हुवे एक कमेटी बनाकर विस्तृत रुपरेखा बनाने था समस्त कार्य विधि संवत तरीको से करने के लिए सरकार को पत्र लिखकर अनुमति मांगी जाए का प्रस्ताव पारित किया गया।
विद्यालय पत्रिका ओर विवरणिका उड़ान भामाशाहो के सहयोग से करवाने का आश्वासन दिया गया।
शहरी ओलम्पिक के लिए स्कूली बच्चों के साथ बासनी में जन जागृति बनाने के लिए सभी की अलग अलग भूमिका तयः की गई।
*घोषणाये*
विद्यालयी पूर्व विद्यार्थी मंच, नागौरी वेलफेयर कौमी सोसायटी, के तत्वाधान में विद्यालय में सुविधाजनक वाचनालय,पुस्कालय ओर आने वाले समय मे ई लाईब्रेरी का निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
पूर्व विद्यार्थी मंच के अध्यक्ष अलाबक्ष काबरा ने बताया कि पहले चरण में लगभग सो 100 से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे।
काबरा ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाचार्य की प्रेरक प्रेरणा से वाचनालय का कार्य जल्दी शुरू होगा।
साथ ही उनके निवेदन पर स्कूल में ठंडेपानी की मशीन सहित प्याऊ निर्माण ,सांस्कृतिक गतिविधियों स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस के लिए बड़ा स्टेज बनाया जाएगा।
मुख्य प्रवेशद्वार पर बन्द पड़ी प्याऊ को भामाशाह से मिलकर पुनः तैयार कर शुरू करवातए का आश्वासन दिया गया।
जुलाई में विकास समिति के नए सदस्य बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा निर्देशित स्थानीय कमेटी अध्यक्ष मो सादिक,मो अनवर चौहान ,सचिव,,
ने कहा कि जल्दी ही विद्यालय को नागौर सांसद कोटे से विद्यार्थियों के लिए 125 से अधिक लोहे के स्टूल,टेबल,सीसीटीवी कैमरे कम्प्यूटर सेट दिलाये जाएंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि तारिक दिलवाली ने मुंबई से घोषणा की जिसकी बात वार्ड पार्षद मो हसन ओर मो अली ने पुष्टि करते कहा कि स्कूल में बहुत जल्दी मुख्य प्रवेश द्वार से विद्यालय भवन तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य,प्रवेश द्वार पर नाला बनाया जाएगा।
पूर्व सचिव मूलचंद डाँगी ने कहा कि प्रधानाचार्य की प्रेरकता ओर व्यक्तिगत सम्बन्धो के चलते स्कूल में बहुत अच्छे निर्माण कार्य होने जा रहे है।
बैठक में
विद्यालयी पूर्व विद्यार्थी मंच अध्यक्ष अला बक्ष काबरा,, विकास समिति के मो नदीम पार्षद,मो हसन पार्षद,गुलाम मो पार्षद,मो मूसा मण्डल
मो नासिर
जिला कलक्टर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित स्थानीय कमेटी अध्यक्ष मो सादिक बेहलीम
मो अनवर चौहान,
विद्यालय परिवार से उपप्रधानाचार्य असगर,अश्विनी कुमार,मूलचंद डाँगी, मुन्नाराम चोटिया,सुरेश बाटन,लिछमन राम,जांदू, मो आदिल व्याख्यता,मो यूसुफ व्याख्याता,विक्रम सिंह,नांधू,फरजाना बानो,गगनदीप पारीक, मंगत राम,नरूदीन,देवीसिंह जेनुअल
उपस्तिथ थे।