*आज आर्य समाज नागौर में प्रातः 8:00 बजे वैदिक कुंड में वैदिक मंत्रों के साथ आहूतियां देकर अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस मनाया*
इस अवसर पर आर्य समाज नागौर के प्रधान सीताराम तांन्डी ने कहा कि यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है और वातावरण में फैले हुए विजातीय
तत्व अर्थात बैक्टीरिया खत्म होते हैं ।
यज्ञ हमारे जीवन का मुख्य आधार है यजुर्वेद में आता है "अयं यज्ञो भुवनस्य नाभि : अर्थात यज्ञ सम्पूर्ण ब्रह्मांड की नाभि है ।
यज्ञ को ब्रह्मांड की नाभि कहना एक बहुत बड़े विज्ञान की ओर संकेत करता है हमारे ऋषियों ने लिखा है -यत् पिंडे तत् ब्रह्मांडे ।अर्थात जो पिण्ड यानी शरीर में है वही ब्रह्मांड अर्थात सृष्टि मे हे ।
इस आयोजन में आर्य समाज नागौर के संरक्षक चंद्र प्रकाश अग्रवाल , मोहन राम जी पवार, गोविंद सोनी, मंत्री घनश्याम पीती, बालमुकुंद जी पीति, श्यामसुंदरजी सोनी, ने यज्ञ
वेदी मे आहूतियां दी ।