Type Here to Get Search Results !

सड़को के विकास कार्यों को लेकर नागौर सांसद बेनीवाल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात

 
*सड़को के विकास कार्यों को लेकर नागौर सांसद बेनीवाल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात*

Road Development


*New Delhi*  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने  बुधवार को दिल्ली में नागौर सहित प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर सड़को व पुलियों सहित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय सड़क,परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात की,सांसद ने उनके द्वारा विकास कार्यों को लेकर पूर्व में दिए गए प्रस्ताओ की जल्द स्वीकृति निकलवाने सहित कई अहम मुद्दो पर मंत्री गडकरी से चर्चा की !
*नागौर शहर से जुड़े इन कार्यों की मंजूरी की मांग दोहराई*
सांसद बेनीवाल ने नागौर शहर में मानासर से जोधपुर रोड़ पर चिमरानी से पहले बाईपास तक 7 किलोमीटर फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर तथा चौड़ाईकरण व रोड़ लाइट्स की स्वीकृति करने,विजय वल्लभ चौक से अमरपुरा तक सड़क का चौड़ाईकरण व नवीनीकरण मय रोड़ लाइट्स की स्वीकृति करने,मुंडवा तिराहे सेअठीयासन ब्रिज तक फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर निर्माण तथा चौड़ाईकरण व रोड़ लाइट्स की स्वीकृति,नागौर शहर में बीकानेर के पुराने बाईपास पर मेला मैदान से कृषि मंडी तिराहे तक सड़क के पुन: निर्माण, चौड़ाईकरण मय रोड़ लाइट्स का कार्य स्वीकृत करने हेतु शीघ्र बजट जारी करने की मांग की !
Road Development


*केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के अंतर्गत 350 किलोमीटर से अधिक सड़को के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण के बजट स्वीकृति की मांग दोहराई* सांसद ने नागौर संसदीय क्षेत्र,नागौर जिले व जोधपुर जिले  में केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत सड़को के निर्माण की मांग मंत्री गडकरी के समक्ष रखी, नागौर संसदीय क्षेत्र में करनू जिला सीमा से पांचोंडी भगवानदास होते हुए गोगेलाव तक 66 किलोमीटर सड़क,जोधपुर जिले के पुनासर से पांचौडी व तांतवास होते हुए बीकानेर जिले की सीमा तक 29 किलोमीटर,मेड़ता सिटी से कलरू,लांबा व गोटन तक 34 किलोमीटर सड़क व कुचेरा से सांजु तक 18 किलोमीटर सड़क,
मकराना क्षेत्र में कालवा फांटा से गहढ़ा कल्ला,भैंया कल्ला होते हुए डेगाना क्षेत्र के मीठडीया तक 32 किलोमीटर, राज्य राजमार्ग 90 से कसारी, छाजोली होते हुए जायल तक तथा डेह से खेराट,जालनियासार होते हुए लालगढ़ तक 35 किलोमीटर, डांगावास से पांचडोलिया,चावंडिया, जड़ाऊ, रियां बड़ी,बिंजाथल होते हुए कुड़की जिला सीमा तक 10 किलोमीटर, रेण से डाबरियानी, दतानी, जारोड़ा,मेड़ता रोड़,हंसियास,लांबा जाटान , गंठीया, गगराना, कुरड़ाया होते हुए पीपाड़ तक 57.90 किलोमीटर सड़क,मेड़ता सिटी से चूंदीया,भैंसड़ा, बडायली , लाडवा होते हुए चंपापुर तक 21.65 किलोमीटर,नावा क्षेत्र में चितावा से लालास तक 17 किलोमीटर सड़क व जोधपुर जिले में आसोप से पालड़ी राणावता होते हुए रातड़ी फांटा तक 35 किलोमीटर सड़क निर्माण के प्रस्ताव दिए !
*इन सड़को में बजट बढ़ाने की मांग* सांसद ने जिले में सीआरआईएफ के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़को में नागौर से कवलीसर ,जोधियासी, चाऊ होते हुए आंवलियासर तक 37 किलोमीटर, मूंदीयाड़ से संखवास तक 10 किलोमीटर,नागौर से बासनी होते हुए मांजरा तक 22 किलोमीटर सड़को के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण हेतु बजट स्वीकृत करने की मांग की !
*इन आरओबी व आरयूबी के दिए प्रस्ताव पर भी हुई बात*
सांसद ने नागौर जिलें में मुंडवा से खजवाना जाने वाले राज्य राजमार्ग 39 पर आने वाली रेलवे फाटक, कुचेरा से खजवाना जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 63 पर खजवाना ग्राम से पूर्व आने वाली रेलवे फाटक, नागौर से जयपुर जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 90 पर खाटू में आने वाली रेलवे फाटक, मेड़ता से रातडी जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 86 पर गोटन में आने वाली रेलवे फाटक व कालवा में स्थित रेलवे फाटक पर दो लेन आरओबी व लाडनूं शहर में रेलवे स्टेशन के पास तथा मकराना में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे अंडर पास बनाने के प्रस्ताव दिए वही नागौर शहर में मानासर तथा बीकानेर फाटक पर बन रहे आरओबी के नीचे अंडर पास बनवाने की मांग दोहराई तथा मानासर व बीकानेर रेलवे क्रासिंग पर जल्द से जल्द आरओबी का कार्य पूर्ण करवाने की बात दोहराई वहीं सांसद ने शेरानी आबाद गांव में बाईपास स्वीकृत करने, फलौदी से नागौर- तरनाऊ- खाटू - नारायणपुरा - भाटीपूरा- दूदू - दौसा खंड को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के मांग की !
*राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े इन कार्यों के दिए प्रस्ताव*
सांसद ने नागौर जिले में कुचेरा बाईपास पर खजवाना चौराहे पर,खींवसर के पदमसर चौराहे पर,गोगेलाव कस्बे के रिको औद्योगिक क्षेत्र के साथ मुख्य राजमार्ग व बांठड़ी में फ्लाई ओवर बनाने,तथा भाकरोद कस्बे में रोड़ सेफ्टी के तहत जंक्शन सुधार का कार्य करवाने व नागौर के प्रस्ताव स्वीकृत करने की मांग दोहराई , मंत्री ने कहा सभी कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त हो गए है और जल्द स्वीकृत कर दिए जाएंगे !
*नागौर शहर में इस कार्य हुए कार्यादेश जारी*
सांसद बेनीवाल की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्रालय से नागौर शहर में विजय वल्लभ चौक से मुंडवा तिराहा होते हुए मानासर तक फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर आदि कार्य के कार्यादेश विभाग ने संबंधित कंपनी को जारी कर दिए,सांसद बेनीवाल के कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार जल्द से इस कार्य का शिलान्यास होगा !
*दोषी अभियंताओं और ठेकेदारों के खिलाफ दर्ज हो आपराधिक कृत्य में मुकदमा*
 सांसद ने मंत्री गडकरी से नागौर शहर के बाहर बनी रिंग रोड़ के गुणवता की जांच केंद्र की टीम भेजकर करवाने की वहीं भारतमाला परियोजना में राजस्थान  के बाड़मेर जोधपुर सहित विभिन्न जिलों से गुजर रही सड़क की गुणवता की जांच भी केंद्र की टीम से करवाने की वही केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि से नागौर में मुंडवा से मेड़ता तथा मूंदीयाड़ से जोरावरपूरा तथा भेड़ से बैराथल व पांचला मार्ग पर बनने वाली सड़क की गुणवता की जांच करवाने व अजमेर से नागौर तक बने राष्ट्रीय राजमार्ग की गुणवता की जांच की मांग भी रखी वहीं दोषी अभियंताओं और ठेकेदारों के खिलाफ आपराधिक कृत्य में मुकदमा दर्ज करवाने की मांग भी की , मंत्री गडकरी ने सांसद को सभी कार्यों को लेकर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया !

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad