नवोन्मेष 2023 के लिए 1 जून से बैठके प्रारंभ
प्रांत सचिव ने व्यवस्थाओं पर की चर्चा
पूर्व विद्यार्थी, आचार्यों को सामाजिक सरोकार के कार्यों से जोड़े- प्रांत सचिव महेंद्र
18 जून को जिला मुख्यालय पर होने वाले नवोन्मेष 2023 की व्यवस्थाओं के निमित्त बैठक संपन्न हुई। शारदा बाल निकेतन के विशाल परिसर में आयोजित राष्ट्रवादी सांस्कृतिक संध्या के संबंध में व्यवस्था समितियों पर चर्चा हुई। विद्या भारती जोधपुर प्रांत के सचिव महेंद्र के सान्निध्य में आयोजित इस बैठक में आदर्श शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी व आचार्यों द्वारा सहभागिता दी गई। 18 जून को होने वाले इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां की जाएगी। साथ ही शाला परिवार के विद्यार्थियों द्वारा भी सरस्वती वंदना व घोष का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर शारदा बाल निकेतन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सचिव महेंद्र दवे ने कहा कि विद्या भारती से संबंधित सभी विद्यालयों के आचार्य, विद्यार्थियों में व्यक्तिगत शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार व सामाजिक संवेदनशीलता का भाव हो इस हेतु बल दिया जाता है। इसलिए शारदा बाल निकेतन के स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष 2024-25 तक सभी आचार्य व पूर्व विद्यार्थी सामाजिक सरोकार, सामाजिक सहयोग व सेवा कार्यों से जुड़े इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर संपूर्ण रचना का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने इस कार्यक्रम के निमित्त प्रचार, टेंट, बैठक, यातायात, प्रकाश, सुरक्षा, स्वच्छता, साज-सज्जा, अतिथि दीर्घा सहित सांस्कृतिक व्यवस्था समितियों के संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन किया।
बैठक में आयोजन समिति के सह संयोजक हनुमान सिंह देवड़ा ने बताया कि गुरुवार 1 जून से 5 जून तक नागौर जिला मुख्यालय की 16 विभिन्न बस्तियों में इस कार्यक्रम के निमित्त संपन्न की जाएगी। बैठक में बस्ती अनुसार संपर्क योजना तथा निमंत्रण पत्र घर-घर प्रदान करने के संबंध में कार्य योजना पर विचार किया जाएगा। 6 जून से इस कार्यक्रम के निमित्त लगभग 15 हजार निमंत्रण पत्रों का वितरण किया जाएगा जिसमें संस्थान के पूर्व विद्यार्थियों की भी प्रमुखता से सहभागिता रहेगी। इस कार्यक्रम में लगभग 20 हजार नागरिक बंधुओं के भाग लेने की संभावना है।
बैठक में सह संयोजक सुखराम चौधरी, श्री आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला सचिव रामसिंह राठौड़, प्रधानाचार्य गेना राम गुरु, जिला अध्यक्ष हरिराम धारणिया सहित घासीराम चौधरी, मेघराज राव, कमला चारण, बालकिशन भाटी, मोना व्यास, रोहित, गोपाल जोशी, राम गोपाल सेन, अरविंद बोड़ा, भोजराज अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण, रामअवतार फिड़ौदा, विनोद सिसोदिया, उमेश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।