1500 महिला से राशि वसूलकर हड़पने का आरोप
एनजीओ खोलने के नाम पर धोखाधड़ी, मामला दर्ज
नागौर कोतवाली थाने में एक महिला ने एनजीओ खोलने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया है धोखाधड़ी का यह मामला एसपी के निर्देश में दर्ज किया गया हैl जानकारी के अनुसार शहर की इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली मोनिका पत्नी देवासिस मन्ना ने रिपोर्ट देकर बताया कि गोगलाव निवासी लीला सोनी पत्नी संतोष सोनी ने वर्ष 2022 में उसे नोएडा निवासी कुलदीप पुत्र रामपाल शर्मा से नागौर में मिलवाया तथा नागौर में महिला सशक्तिकरण ट्रस्ट सांभर लेक जिला जयपुर के नाम से एनजीओ खोलने का प्रस्ताव दिया साथ ही उसने कहा कि एनजीओ खोलने के लिए उसने रजिस्ट्रेशन भी करवाया हुआ है दोनों की बात बातों में आकर उसने 16 जुलाई 2022 को इंदिरा कॉलोनी नागौर किराए का मकान लेकर ऑफिस संचालित किया परिवादिया ने बताया कि कुलदीप व लीला सोनी ने उसे झांसे में लेकर बताया कि ऑफिस का प्रतिमा ₹15000 किराया का भुगतान वह करेगा ऑफिस का सारा सेटअप उसे करना है इस पर उसने इंदिरा कॉलोनी में किराए का मकान लेकर एनजीओ संचालित करना शुरू कर दिया कुलदीप ने उसे एक एनजीओ फार्म देकर कहा कि आपको महिला को सशक्तिकरण महिला ट्रस्ट से महिलाओं को जोड़ना है तथा प्रति फार्म 50 रुपए महिलाओं से प्राप्त करना है उसने कार्य शुरू कर करीब 1500 महिलाओं को इस संस्था से जोड़ा तथा 500 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस व 50 प्रति महिला के फार्म के हिसाब से महिलाओं से लिया गया वो सारा रुपया उसने कुलदीप को कुछ नगद व कुछ ऑनलाइन बैंक खाते में जमा करवा दिए परिवादिया मोनिका ने आरोप लगाया कि कुलदीप ने महिलाओं को एनजीओ से जोड़कर झांसा दिया कि उन्हें सिलाई कढ़ाई, बूटीशन फैशन डिजाइनर बेग मेकिंग, रेक्सीन, कंप्यूटर और डांस आदि का प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जाएगा लेकिन ना तो एनजीओ से जुड़ने वाली महिलाओं को कोई प्रशिक्षण दिया गया और ना ही कोई रोजगार दिया गया बल्कि कुलदीप धोखा देकर भाग गया मोनिका ने बताया कि उसे एनजीओ चलाने वाला फिल्ड में जाकर महिलाओं को एनजीओ से जोड़ने के लिए ₹9000 प्रति माह वेतन देने का वादा किया था लेकिन वह भी अभी तक ना दिया नहीं ऑफिस का किराया दिया ऑफिस में उसकी ओर से रखे कंप्यूटर और लैपटॉप भी लेकर चला गया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है