Type Here to Get Search Results !

नागौर वेयरहाउस में चल रही राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) समिति की तैयारी

 नागौर वेयरहाउस में चल रही राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) समिति की तैयारी

नागौर वेयरहाउस में चल रही राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) समिति की तैयारी


नागौर, 17 मई। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) समिति की तैयारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वेयरहाउस नागौर में चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (BEL) बैंगलोर के इंजिनियर्स की 12 सदस्य टीम सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय नागौर को आंवटित EVM (बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट, वीवीपैट) की एक-एक कर जांच कर रही है। खराब बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट, वीवीपैट मशीन को निरस्त कर अलग करवाई जा रही है और पूर्णतया सही मशीन को अलग बॉक्स वाईज छंटनी की जा रही है। मशीन को ओके करने से पहले राष्ट्रीय / राज्य स्तरीय राजनितिक दल के जिला अध्यक्ष / जिला अध्यक्ष द्वारा अधिकृत व्यक्ति द्वारा तैयार मशीन पर मॉक पोल करता है। मॉक पोल होने पर ही भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड के इंजिनियर व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकृत अधिकारी राजेश कालवा व राजनितिक दल के कार्यकर्ता के हस्ताक्षर उपरान्त ही मशीन को ओके मानते हुए बॉक्स में पैक कर स्ट्रांग रूम में रखवाई जा रही है। इस दौरान जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया के साथ राजनितिक दल कॉंग्रेस से राधेश्याम सांगवा, मोतीलाल और भारतीय जनता पार्टी से इन्द्रकिशोर जांगीड़, रमेश अपूर्वा एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से माधाराम उपस्थित रहे।
नागौर वेयरहाउस में चल रही राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) समिति की तैयारी



अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा निर्देशित नागौर जिले में एफ.एल.सी. का कार्य 15 मई 2023 से 10 जून 2023 तक कार्य पूर्ण करवाया जाना है। जिसके लिए ब्लॉक वाईज उपखण्ड अधिकारी को अपनी टीम के साथ सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक उपस्थित रहकर कार्य करने के लिए पाबंद किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad