Type Here to Get Search Results !

*व्यास ने नागौर के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष का पद संभाला*

 *व्यास ने नागौर के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष का पद संभाला*

upbhokta court

नागौर/बीकानेर/श्रीगंगानगर, 06 अप्रेल 2023। सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास ने गुरूवार को नागौर जिले के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कर लिया। उनके पदभार ग्रहण करने से अब नागौर में उपभोक्ता मामलों की त्वरित सुनवाई होगी। इससे पहले व्यास स्थाई लोक अदालत श्री गंगानगर के पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे हैं। गत माह राज्य के उपभोक्ता मामले विभाग ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग नागौर  के अध्यक्ष पद पर व्यास की नियुक्ति की थी। व्यास की यह नियुक्ति कार्यभार संभालने से चार वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो, तक के लिए की गई है। व्यास जैसलमेर, राजसंमद, श्रीगंगानगर एवं जोधपुर महानगर के जिला एवं सेशन न्यायाधीश रह चुके हैं। उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा 13 मार्च को नागौर सहित 12 जिलों के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। व्यास के नागौर में पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त होने से अब नागौर के उपभोक्ता आयोग में नियमित सुनवाई होगी तथा प्रकरणों के निस्तारण में तेजी आयेगी। नागौर के उपभोक्ता आयोग में नवम्बर 2019 के बाद पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से अब तक जोधपुर द्वितीय आयोग के अध्यक्ष डॉ. श्यामसुंदर लाटा को चार्ज एवं एक सप्ताह का कैंप दे रखा था।इस दौरान सदस्य बलवीर खुड़खुड़िया व चन्द्रकला व्यास भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad