वर्षा जल संरक्षण तृतीय फैज पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के स्वायतशासी निकाय नेहरू युवा केंद्र,नागौर की जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा के निर्देशानुसार मौलासर पंचायत समिति के ग्राम छोटी छापरी की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वर्षा जल संरक्षण तृतीय फैज पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई इस प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुहाना द्वितीय अंजू व तृतीय स्थान पर अफसरा रही व चित्रकला में बसकर प्रथम जुशन द्वितीय व नीतू तृतीय स्थान पर अव्वल रहीं
इस प्रतियोगिता में अनेक बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया नेहरू युवा केंद्र द्वारा अव्वल रहे छात्र-छात्राओ को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया प्रधानाचार्य अनवर खान ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोई भी प्रतियोगिता हो उसमे बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनोद जांगिड़, अरशद खान व विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य इकराम देशवाली,अध्यापक अयुबअली, इमरानखां,नयुमखा,नारायण,कनिष्ठ सहायक सुमन आदि उपस्थित रहे