जय गोपाल धार्मिक संस्कार केंद्र का उद्घाटन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय गौ सेवा संयोजक रहे उपस्थित
पौधा लगाकर दिया पर्यावरण का संदेश
शारदापुरम क्षेत्र में लगने वाली संघ की शाखा के स्वयंसेवकों की अनोखी पहल l
राठौड़ी कुआं स्थित त्यागी जी की बगीची में आज शारदापुरम क्षेत्र में लगने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रोढ़ शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा जय गोपाल धार्मिक संस्कार केंद्र का उद्घाटन रामद्वारा के महंत जानकीदास महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय गौ सेवा संयोजक अजीत प्रसाद रहे ।इस मौके पर अजीत प्रसाद ने कहा कि वर्तमान के समय मैं हम हमारे महापुरुषों तथा भारतीय संस्कृति के ज्ञान को इस टेक्नोलॉजी के युग में भूलते जा रहे हैं इसलिए हमें पुनः ज्ञान की प्राप्ति हो इस हेतु संघ के स्वयंसेवकों द्वारा देशभर में अनेक प्रकार के निशुल्क सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं ताकि बच्चों में अच्छे संस्कार भारतीय संस्कृति सभ्यता के ज्ञान की वृद्धि होती रहे । रामद्वारा के महंत जानकीदास महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों में संस्कार पल्लवित करने के लिए इस प्रकार के उपक्रम बहुत आवश्यक है तथा बच्चों में संस्कारों की बहुत आवश्यकता है उन्होंने कहा कि कोई काम बिगड़े तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन संस्कार नहीं बिगड़ने चाहिए बच्चों में पर्यावरण के गुण, भाव, तथा पेड़ पौधों व वन्यजीवों के प्रति जागरूक करने तथा उन्हें भावी पर्यावरणविद बनाना आज के समय की आवश्यकता है हमारे धर्म में पर्यावरण को ईश्वरीय रूप माना है बच्चों में महापुरुषों के गुण भरने के लिए संस्कार केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी ।अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में पौधा लगाकर पर्यावरण का संदेश भी दिया तथा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को प्रारंभ किया ।अतिथियों का परिचय मेघराज राव ने करवाया पर्यावरण गतिविधि के जिला संयोजक शिवनाथ सिद्ध ने कार्यक्रम के पृष्ठभूमि की जानकारी दी । दीपक कच्छावा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्कार केंद्र के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि हिंदू धर्म अथवा हिंदू धर्म ग्रंथों के प्रति बच्चों को जागरूक करना संस्कार केंद्र का लक्ष्य है, तथा पर्यावरण संरक्षण अथवा जीव जंतुओं के प्रति दया का भाव विकास करना एवं योगाभ्यास के द्वारा शारीरिक विकास करना तथा खेल अथवा मनोरंजन के माध्यम से परिवार अथवा समाज के प्रति जिम्मेदारी को निभाने के गुणों का विकास करना ही इस निशुल्क संस्कार केंद्र का उद्देश्य है। कार्यक्रम मैं वरिष्ठ अध्यापक शिवनारायण रांकावत ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर गौ सेवा विभाग के संयोजक गोपाराम धुंध वाल, नगर संयोजक ललित सांखला, सुथार चेरिटेबल ट्रस्ट के मोहन राम सुथार, प्रवीण सेन, हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक भुराराम चौधरी, गोसेवक मोहनराम सांखला, नरपत सिंह चारण, हरेंद्र गहलोत, वासुदेव, कृष्ण कांत, हेमंत सांखला, रामेश्वर लाल, हस्तीमल, अशोक, गोपी किशन गहलोत, पर्यावरण प्रेमी रामेश्वर सांखला, सहित छोटे बाल गोपाल एवं शारदापुरम शाखा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।