*नागौर जिले में 27 अप्रैल को आयोजित महंगाई राहत शिविर में कुल 1 लाख 39 हजार 642 हुए पंजीकरण*
*प्रदेश में जयपुर के बाद नागौर का रहा दूसरा स्थान*
इसी प्रकार अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 22 हजार 474 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया तथा मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 11 हजार 908 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 10 हजार 816 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 9 हजार 52 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, वहीं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 2 हजार 526 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार गुरूवार को आयोजित राहत शिविर में कुल 1 लाख 39 हजार 642 पंजीकरण के साथ नागौर एक बार फिर प्रदेश में जयपुर के बाद दूसरे स्थान पर रहा है।
*ब्लॉकवार यह रही स्थिति*
*ग्रामीण क्षेत्र में जायल तो शहरी क्षेत्र में मकराना में हुए सबसे अधिक पंजीकरण*
महंगाई राहत शिविर के तहत प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान जायल में 8981, मेड़ता में 8121, लाडनूं ब्लॉक में 7277, मोलासर में 7126, नागौर में 7059, भैरुंदा में 6037, परबतसर में 6031, खींवसर में 5755, नावां में 5601, मकराना में 5421, कुचामन सिटी में 4411, डेगाना में 4258, रियांबड़ी में 4010, डीडवाना में 3550, मुंडा ब्लॉक में 3313 पंजीकरण हुए।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान मकराना में 7002, लाडनूं में 6131, कुचामन सिटी में 6011, डीडवाना में 5969, मेड़ता सिटी में 4640, नागौर में 3703, परबतसर में 2959, नावां शहरी क्षेत्र में 2802, बासनी में 2569, बोरावड़ में 2270, मूंडवा में 2247, डेगाना में 2245, जायल में 2224 तथा कुचेरा में 1950 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।