Type Here to Get Search Results !

केशवदास जी की बगीची रामद्वारा में पूर्ववर्ती महंत बद्रीदास महाराज की 21 वीं निर्वाण तिथि के उपलक्ष्य में भजन एवं संतों के प्रवचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

केशवदास जी की बगीची रामद्वारा में पूर्ववर्ती महंत बद्रीदास महाराज की 21 वीं निर्वाण तिथि के उपलक्ष्य में भजन एवं संतों के प्रवचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

dhsrmic

नागौर.... केशवदास जी की बगीची रामद्वारा में पूर्ववर्ती महंत बद्रीदास महाराज की 21 वीं निर्वाण तिथि के उपलक्ष्य में भजन एवं संतों के प्रवचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।रामद्वारा के महंत जानकीदास महाराज ने बताया कि देर रात्रि तक चले इस भक्ति संध्या कार्यक्रम से पहले संध्या आरती, राम नाम जप, रात्रिकालीन जागरण, प्रातः कालीन संत चरण पूजन, महाआरती, सहित अनेक धार्मिक आयोजन के साथ महा प्रसादी का आयोजन किया गया


रात्रि कालीन भक्ति संध्या कार्यक्रम मैं स्थानीय संत मेघु दास महाराज ने वाणीजी के पाठ  के साथ प्रारंभ किया ।तत्पश्चात नोखा तहसील के रामधाम रोड़ा पीठाधीश्वर भंवरदास महाराज ने राम सनेही परंपरा के भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर संत श्रीराम महाराज डेह, रामदेव राम सनेही, श्यामदास महाराज करनी कॉलोनी, टीकम दास महाराज अमरपुरा, शंकरदास महाराज जटेरा, बन्नाराम महाराज रूपासर, रामभरोस महाराज, साध्वी सुखी बाई ,जमुना बाई, रतना बाई, राजाराम महाराज बड़ली, भगवान दास महाराज पीति वाडा, नोखा रामद्वारा के महंत माधवदास महाराज, महंत नरोत्तम दास पाठक, संत भभूतनाथ महाराज, सागर बापू महाराज, प्रभुदास सिंथल, भींयाराम महाराज जोधपुर, प्रीतमदास महाराज लूणसरा, भागीरथ राम शास्त्री, गोविंद राम शास्त्री, मोहनराम बैरागी, बन्नाराम महाराज, चेतनराम महाराज, स्वामी हरिनारायण वेदांताचार्य, सहित अनेक संत महात्माओं ने रात्रि तक भजनों एवं प्रवचन के माध्यम से भक्ति संध्या को आगे बढ़ाया l
शहर के सभी कलाकार रहे मौजूद ।
dhsrmic



इस मौके पर स्थानीय कलाकार जेठाराम लोयल, संपत भाटी, अनिल सारस्वत, बाबूलाल लोयल, मांगीलाल देवड़ा, भागचंद लवार, विनय वैष्णव, बाल कलाकार सरिता राव, मंजू भाटी, तुलसीदास रामावत, मानाराम मेघवाल, आनंद कंवर, रामेश्वरी देवड़ा, लक्ष्मी नारायण सोनी, सत्यपाल सांधू नरपत सिंह चारण, प्रीतम भट्ट, हरिदास, दिनेश माली, कैलाश वैष्णव, सज्जन जांगिड़, वरिष्ठ गायक सत्यनारायण सेन, सहित शहर के अनेक गायक कलाकारों ने भी इस अवसर पर अपने भजनों की प्रस्तुति इस मौके पर दी ।
यह रहे मौजूद ।
इस वार्षिक बरसी समारोह में रमेश मित्तल, मिर्धा कॉलेज के डॉ शंकर लाल जाखड़, विश्व हिंदू परिषद गणेश त्रिवेदी, रूद्रकुमार शर्मा, ईच्छाराम कंसारा, चांदमल टाक दयालु, पर्यावरण के शिवनाथ सिद्ध, मनरूप भादू, जवरीलाल भट्ट, सुरेश अटल, जगदीश राम सनेही, संदीप गरवा, पुरबाराम गरवा, कपिल शर्मा, श्रवण सेन, घुमंतू छात्रावास के विद्यार्थियों सहित अनेक गणमान्य नागरिक भक्तगण माता बहने और श्रद्धालु इस मौके पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मेघराज राव ने किया राम द्वारा के महंत जानकीदास महाराज ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad