मेडिकल लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया
मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के दस वर्ष पूर्ण होने एवं मेडिकल लैब टेक्नीशियन दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी से लंबित मांगों को मंजूरी देने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में पिछले दस वर्षों में 45 करोड़ से अधिक जांचें करके 20 करोड़ से अधिक जनता को लाभान्वित कर चुके संवर्ग के कार्मिक पिछले कईं वर्षों से वेतन-भत्तों की विसंगति, ग्रेड पे 4200, विशेष वेतन, मैस भत्ते में बढ़ोतरी, पदनाम संशोधन, नए पदों के सृजन सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। कोरोना जैसी घातक महामारी में राजस्थान में 2 करोड़ से अधिक सैंपल लेकर एवं जांचें करके लैब कार्मिकों ने लाखों मरीजों की जानें बचाई हैं लेकिन सरकार की अनदेखी के चलते आक्रोशित हैं।
एक तरफ राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल से पंजीकृत हजारों अभ्यर्थी बेरोजगार बैठे हैं वहीं दूसरी तरफ कईं महीनों पहले से प्रक्रियाधीन लैब टेक्नीशियन की नियमित भर्ती को निरस्त करके नए सिरे से भर्ती निकालने की तैयारी है।
संवर्ग के कार्मिकों ने माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक जी गहलोत से एक स्वर में लंबित मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है ।
सादर सहित,