Type Here to Get Search Results !

*हरिद्वार में ज्योतिष महाकुंभ, देश भर के विद्वानों का हुआ संगम*

 *हरिद्वार में ज्योतिष महाकुंभ, देश भर के विद्वानों का हुआ संगम* दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिष महा सम्मेलन एवं विद्वत सम्मान समारोह में देश की 150 विद्वत प्रतिभाओ हुआ सम्मान 

jyotish maha kumbha

  हरिद्वार में 10अप्रैल 2023 को भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हरिद्वार के निष्काम सेवा ट्रस्ट में आयोजित किया गया ।जिसमे मंचासीन विशेष अतिथियों में पंडित सुरेश मिश्रा जयपुर, गुरुदेव आचार्य जी.डी वशिष्ठ गुड़गांव ,  ज्योतिषाचार्य गुरुदेव
डॉ. लेखराज शर्मा हस्तरेखा विशेषज्ञ हिमाचल प्रदेश,  नितिन गौतम अध्यक्ष गंगा सभा हरिद्वार, तन्मय वशिष्ट  महामंत्री गंगा सभा हरिद्वार, विधायक मदन कौशिक बीजेपी अध्यक्ष उत्तराखंड
पंचांग कर्ता पंडित भागीरथ जोशी नीमच,शास्त्री राजेंद्र दवे अहमदाबाद,एस्ट्रोलॉजर अरुण बंसल दिल्ली सहित देश के मूर्धन्य विद्वान ज्योतिष,वास्तु,धर्म,अंक शास्त्र, टैरो, रमल आदि विद्याओं पर अपने व्याख्यान दिए।ज्योतिष महाकुंभ मेंदेश भर के विद्वानों  का संगम हुआ।इस दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिष महा सम्मेलन एवं विद्वत सम्मान समारोह भव्य व दिव्य आयोजन हुआ।
jyotish maha kumbha

भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य पंडित ओपी शास्त्री ने बताया कि संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित समारोह में    निष्काम सेवा ट्रस्ट सभागार में राजगुरु आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती जी महाराज बीकानेर, व महामंडलेश्वर संत कमल किशोर जी महाराज सहारनपुर के सानिध्य में भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि  पंडित सुरेश मिश्रा जयपुर,धर्म गुरु  धर्म गुरु पंडित शुभेष शर्मन दिल्ली, ज्योतिषाचार्य गुरुदेव रमेश सेमवाल रुड़की   
पंचांग कर्ता पंडित भागीरथ जोशी नीमच,शास्त्री राजेंद्र दवे अहमदाबाद,पंडित अक्षय शास्त्री जयपुर पंडित रमाकांत शास्त्री दौसा विदुषी डॉ.शीला सर्राफ,रमल ज्योतिषी दिनेश प्रेम शर्मा नागौर,
 सहित देश के मूर्धन्य विद्वान ज्योतिष,वास्तु,धर्म,अंक शास्त्र, टैरो, रमल आदि विद्याओं पर अपने व्याख्यान दिया।तथा विक्रम संवत को राष्ट्रीय संवत की मान्यता दिलाने हेतु सरकार को ज्ञापन देने हेतु सर्व सम्मति से निर्णय लिया।तथा पंचांगों में व्रत पर्वो की एक रुपता पर मंथन किया ।इस मौके देश के 150 से अधिक मूर्धन्य विद्वानों को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़,उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री,सलाहकार ज्योतिषाचार्य राज शर्मा, दिल्ली प्रदेश प्रभारी आचार्य सुरेश शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
jyotish maha kumbha


कार्यक्रम की इस कड़ी में सुप्रसिद्ध रमल ज्योतिषी प्रेम शर्मा को परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट अखिल भारतीय ज्योतिष महा सम्मेलन में
 विद्वत सम्मानगुरुदेव आचार्य जी.डी वशिष्ठ गुड़गांव ,  ज्योतिषाचार्य गुरुदेव
डॉ. लेखराज शर्मा हस्तरेखा विशेषज्ञ हिमाचल प्रदेश,  नितिन गौतम अध्यक्ष गंगा सभा हरिद्वार, दिनेश प्रेम शर्मा नागौर को आजीवन सदस्यता एवम सम्मान किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad