Type Here to Get Search Results !

*राष्ट्रीय फुले बिग्रेड ने मनायी महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले कि 196 वीं जयन्ति*



*राष्ट्रीय फुले बिग्रेड ने मनायी महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले कि 196 वीं जयन्ति*

mahatma jyoti baa fule

 
आज नगौर डीडवाना रोड स्थित माली समाज भवन मे राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के जिला प्रमुख हेमंत टाक सैनी के नेतृत्व मे ज्योतिबा फुले (ज्योतिराव गोविंदराव फुले) की 196 वी जयंती धूम धाम से मनाई गयी सैनी ने ज्योतिबा फुले की जीवनी पर प्रकाश डालकर बताया कि उनका जन्म 11 अप्रैल  1827  को सतारा महाराष्ट्र , में हुआ था. उनका परिवार बेहद गरीब था और जीवन-यापन के लिए बाग़-बगीचों में माली का काम करते थे महात्मा ज्योतिबा फुले को 19वी. सदी का प्रमुख समाज सेवक माना जाता है. उन्होंने भारतीय समाज में फैली अनेक कुरूतियों को दूर करने के लिए सतत संघर्ष किया. अछुतोद्वार, नारी-शिक्षा, विधवा – विवाह और किसानो के हित के लिए ज्योतिबा ने उल्लेखनीय कार्य किया है.आज माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा , घेवरचंद चौहान ,रामचंद्र सांखला ,विनोद भाटी ,रामकुमार परिहार ,देवकिशन सोलंकी ,मनीष कछावाह ,हड़मान,नरेन्द्र,सुरेन्द्र, ताराचंद आदि राष्ट्रीय फुले ब्रिग्रेड के कार्यकर्ताओ सहित मौजीज लोग उपस्थित रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad