महात्मा ज्योतिबा फूले की 196 वीं जयंती मनाई
नागौर,,,, बड़ली स्थित कृष्ण गोपाल आश्रम में मंगलवार को स्वामी हरिनारायण शास्त्री के सानिध्य में महात्मा ज्योतिबा फूले की 196 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबा फूले के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया। शिक्षक ताराचंद बंशीवाल ने बताया कि ज्योतिबा फूले ने दलितों के साथ जाति के आधार पर होने वाले भेदभाव व महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सत्य शोधक समाज की स्थापना की उनकी समाज सेवा देखकर लोगों ने महात्मा की उपाधि दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पार्षद जगदीश कुरड़िया ने कहा समाज में जन्म से सभी स्त्री, पुरूष समान है समाज के लोगों को आपस में जाति के आधार पर भेदभाव नही करना चाहिए। समाज में फैली कुरीतियों का निवारण करने का उपाय एक मात्र शिक्षा है। शिक्षित समाज ही उचित और अनुचित भेद कर सकता है। भारत में राष्ट्रीय भावना का विकास व सामाजिक समरसता लाने के लिए समाज के लोग आपस में अंतर जातिय विवाह की पहल करें।किरण सुखाड़िया ने कहा देश को विश्व गुरु बनाने के लिए महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है। हंसराज नवल ने कहा ज्योतिबा फूले द्वारा बताये मार्गों पर जीवन में धारण करने की जरूरत है।
इस अवसर अवसर पर कन्हैयालाल बंशीवाल, जीवराज बंशीवाल, पार्षद दीनदयाल पंवार, चंपालाल बंशीवाल,हीरालाल बंशीवाल, मनोहर कुरड़िया, परसाराम बडारिया , मोहब्बतराम पंवार , पार्षद रामनिवास गहलोत ज्ञानाराम,दिनेश कुरड़िया, नौजीदेव कुरड़िया, गणपत लाल, , पोकरराम बंशीवाल,पारस कुरड़िया, भीखाराम गुसांईवाल, चैना राम कच्छावा ,आदि मौजूद रहे।