Type Here to Get Search Results !

महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती के उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों का होगाआयोजन

 महर्षि दयानंद सरस्वती की  जयंती के उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों का होगाआयोजन

dayanand sarswati

महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वी जयंती
तीन दिवसीय यजुर्वेद पारायण महायज्ञ व संगीतमय वैदिक रामकथा 14 अप्रैल से
आर्य विदुषी अंजली आर्या का होगा सत्संग
 महर्षि दयानंद सरस्वती की  जयंती के उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  आर्य समाज हाथी चौक नागौर में आयोजित यह कार्यक्रम महर्षि दयानंद जी की 200वी जयंती के उपलक्ष में आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत किए जाएंगे । इसके तहत 14, 15 व 16 अप्रैल को तीन दिवसीय यजुर्वेद पारायण महायज्ञ व वैदिक रामकथा का आयोजन किया जाएगा।  इस अवसर पर यज्ञ ब्रह्मा अंतरराष्ट्रीय विद्वान आचार्य योगेश भारद्वाज, आध्यात्मिक सत्संग आर्य विदुषी अंजली आर्या (अंतरराष्ट्रीय महोपदेशिका) एवं वेद पाठ पाणिनी कुलम  गुरुकुल चरथावल के ब्रह्मचारिओं द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर आर्य प्रतिनिधि सभा जिला नागौर के अध्यक्ष यशमुनि परबतसर तथा जिला मंत्री गजेंद्र कुमार परिहार कुचेरा का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस संपूर्ण कार्यक्रम के निमित्त आयोजन समिति का भी गठन किया गया है जिसके संरक्षक चंद्र प्रकाश अग्रवाल तथा प्रधान सीताराम तांडी होंगे जबकि घनश्याम पित्ती को मंत्री तथा मोहन लाल पंवार को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।  आयोजन समिति के सदस्य के रूप में राम कुमार चौधरी, पवन कुमार जोशी, मुकुंद पित्ती, नरेंद्र आर्य, द्वारका प्रसाद सोनी, महेंद्र सोनी, चंद्रशेखर व्यास, नैनूराम मैनेजर, शैलेंद्र चौधरी, अधिवक्ता गोविंद सोनी, श्यामसुंदर सोनी, शिम्भूलाल  टाक, पुखराज तंवर, हुकमाराम तथा पवन कुमार काला को जिम्मेदारी दी गई है।
*यह होंगे कार्यक्रम* आयोजन के क्रम में 14 व 15 अप्रैल को प्रातः 8 से 10:30 बजे तक हवन होगा जबकि 10:30 बजे से 11:30 बजे तक भजन की प्रवचन होंगे।  दोपहर 2 से 4 बजे तक संगीतमय वैदिक राम कथा होगी  वहीं  दोपहर 4:30 से 6:00 तक हवन होंगे तथा रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक रामकथा होगी। रविवार 16 अप्रैल को सवेरे 8 बजे से 11:30 बजे तक पूर्णाहुति हवन होगा जबकि दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक संगीतमय वैदिक राम कथा का आयोजन होगा। आयोजन समिति के संरक्षक चंद्र प्रकाश अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धालु नागरिकों से इस आयोजन में सक्रिय रुप से सहयोग करने व यज्ञ में यजमान बनने हेतु निवेदन किया।  इस संबंध में आयोजन समिति की बैठक आर्य समाज भवन हाथी चौक में संपन्न हुई। इसमें विभिन्न व्यवस्था समितियों का गठन कर कार्यक्रम की कार्ययोजना पर चर्चा करके उसकी क्रियान्विति के संबंध में योजना बनाई गई । बैठक में सीताराम, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, मोहनलाल पंवार, द्वारका प्रसाद सोनी, ललित कुमार आचार्य, ओमप्रकाश तेली, अरुण पारीक, नटवरराज व बालकिशन भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad