*नागौर जिले में 28 अप्रैल को आयोजित महंगाई राहत शिविर में कुल 1 लाख 7 हजार 214 हुए पंजीकरण*
नागौर, 28 अप्रैल। नागौर जिले में 28 अप्रैल को आयोजित किए गए महंगाई राहत शिविर में सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में कुल 1 लाख 7 हजार 214 लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया।
जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 19 हजार 945 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 19 हजार 945 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 7 हजार 68 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, वहीं मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना के लिए 15 हजार 392 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 736 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। इसी प्रकार अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 17 हजार 119 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया तथा मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 9 हजार 87 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया,
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 8 हजार 969 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 6 हजार 897 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, वहीं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 2 हजार 56 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार शुक्रवार को आयोजित राहत शिविर में कुल 1 लाख 7 हजार 214 लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया।
*ब्लॉकवार यह रही स्थिति*
*28 अप्रैल को भी ग्रामीण क्षेत्र में जायल तो शहरी क्षेत्र में मकराना में हुए सबसे अधिक पंजीकरण*
महंगाई राहत शिविर के तहत प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान जायल में 8486, मेड़ता में 3777, लाडनूं ब्लॉक में 2882, मोलासर में 6396, नागौर में 3505, भैरुंदा में 3464, परबतसर में 3969, खींवसर में 6149, नावां में 2109, मकराना में 1608, कुचामन सिटी में 2024, डेगाना में 5466, रियांबड़ी में 4135, डीडवाना में 3185, मुंडवा ब्लॉक में 3543 पंजीकरण हुए।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान मकराना में 5988, लाडनूं में 5253, कुचामन सिटी में 5006, डीडवाना में 5143, मेड़ता सिटी में 4461, नागौर में 4049, परबतसर में 2902, नावां शहरी क्षेत्र में 1660, बासनी में 2605, बोरावड़ में 1854, मूंडवा में 1944, डेगाना में 2298, जायल में 1709 तथा कुचेरा में 1662 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।