नि:शुल्क धर्म व ज्योतिष सम्मेलन/शिविर
भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट -एक धार्मिक व सामाजिक ट्रस्ट है।* ।इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य है कि यह ट्रस्ट समय-समय पर सनातन धर्म-संस्कृति -शिक्षा -संस्कार-गौ- गीता-गंगा व पर्यावरण संरक्षण व समाज में ज्योतिष,वेद-पुराण,योग, आयुर्वेद सहित सनातन धर्म की प्राच्य विद्याओं के प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता अभियान चलाकर सनातन समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है। नि:शुल्क धर्म व ज्योतिष सम्मेलन/शिविर आयोजन कर समाज को लाभान्वित करने में अग्रसर है।भविष्य में वेद विद्यालयों-गौशालाओं-मंदिरों का निर्माण व संचालन करना आदि कार्य व उत्कृष्ट -शुद्ध पूजा-हवन सामग्री का निर्माण कर आमजन को रियायती दर पर उपलब्ध करवाना,विद्वानों व उनकी विधवाओं के लिए रोजगार व सहायता के लिए प्रयास के साथ विद्वत व विप्र प्रतिभाओं को समय-समय पर सम्मानित करना आदि कार्यो के साथ मानव व हर जीव व पर्यावरण हित में कार्य करना है।आजीवन व साधारण सदस्यों के लिए भविष्य में संस्था द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलनों में जाने पर न्यूनतम राशि(लागत खर्च) स्वयं को वहन करना होगा। लेकिन अपने देश में कही पर भी आयोजन पर आजीवन सदस्यों को समय-समय पर संस्था के राष्ट्रीय सम्मेलनों में आमंत्रित कर उन्हें नि:शुल्क आवास-भोजन-सम्मान पत्र-स्मृति चिन्ह-दुपट्टा से सम्मानित करने के साथ उन्हें एक सनातन धर्म हितार्थ सेवा का दायित्व भी दिया जाता है । जिससे स्थानीय स्तर पर समय-समय पर संस्था के साधारण सदस्यों के साथ मिलकर सामाजिक/धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज सेवा/धर्म सेवा से आम जन को लाभान्वित किया जा सके।आइए सभी स्नेही जनों का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं निस्वार्थ भाव से संस्था में आजीवन सदस्य बनकर सनातन धर्म की रक्षा करने में सहयोग करेंl
निवेदक- ------ *भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट परिवार*