Type Here to Get Search Results !

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण

 
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण

Ambedkar jayanti

*Nagaur* राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को नागौर जिला मुख्यालय पर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया,सांसद ने फीता काटकर व विधिवत रूप से बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण किया,इससे पूर्व आंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने सांसद बेनीवाल का भव्य स्वागत किया,बेनीवाल ने अपने संबोधन में कहा की आज पूरा देश बाबा साहब की जयंती को धूमधाम से मना रहा है और चाहे कोई भी संघटन या राजनैतिक दल हो सभी बाबा साहब की जयघोष करते है और जय उनकी ही बोली जाती है जो हमे कुछ देकर गए और बाबा साहब ने संविधान रूपी जो पवित्र ग्रंथ हमे दिया उसकी बदौलत ही सर्व समाज और सभी जातियों को उनके अधिकार मिले,सांसद ने जहा संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक में भी बाबा साहब से देश में सभी वर्गो के लोगो को मत देने का अधिकार दिलवाया और वंचितों तथा पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए बाबा साहब ने अपना जीवन समर्पित कर दिया !
*बाबा साहब की मूर्ति लगना ऐतिहासिक कार्य* सांसद ने कहा आंबेडकर जी का जीवन और उनका संघर्ष हम सबके के लिए प्रेरणा है ऐसे में आज नागौर में इस महापुरुष की मूर्ति का अनावरण होना ऐतिहासिक काम है,उन्होंने इस कार्य के लिए आंबेडकर वेलफेयर सोसायटी सहित मूर्ति को लगवाने में सहयोग करने वाले तमाम लोगो को धन्यवाद दिया !
Ambedkar jayanti


*दलितों पर बढ़ते अत्याचार चिंता का विषय*  बेनीवाल ने कहा आज आजादी के दशकों बाद भी जब हम सुबह उठते ही अखबार पढ़ते है तब अपराध की घटनाओं से पृष्ठ भरे आते है और दलितों पर भी अत्याचार के बढ़ते मामले चिंता का विषय है !
*संविधान प्रदत हक के  संरक्षण के लिए लोक सभा में उठाया मामला* सांसद ने कहा बाबा साहब ने संविधान में आरक्षण रूपी हक वंचितों और पिछड़े वर्ग को दिया लेकिन आज भी सत्ता में बैठे लोगो की अनदेखी वजह से आरक्षण में तय प्रावधानों के साथ छेड़छाड़ कर दी जाती है,उन्होंने कहा की लोक सभा में उन्होंने समय समय पर आरक्षण के संरक्षण की मांग उठाई !
*सांसद कोष से 10 लाख की घोषणा* सांसद बेनीवाल ने नागौर शहर में आंबेडकर भवन में सांसद कोष से 10 लाख रुपए होल के निर्माण के लिए देने की घोषणा की !


*आरएलपी दलितों के साथ खड़ी* सांसद ने कहा जब भी कही अनुसूचित जाति,जनजाति और गरीब लोगो पर जुल्म की बात सामने आती है तब आर एल पी सबसे पहले उनके हितों की लड़ाई लड़ने आगे खड़ी नजर आती है !
*

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad