Type Here to Get Search Results !

कोई टाइटल नहीं

 *विक्रमोत्सव - 2023*
*भारत उत्कर्ष, नवजागरण और बृहत्तर भारत की सांस्कृतिक चेतना पर केंद्रित आयोजन कार्यक्रम में नागौर के रमल ज्योतिषी दिनेश प्रेम शर्मा सम्मिलित हुए *

jyotish

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी *विश्व ज्योतिष दिवस* के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय, महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ और पूर्णश्री फाउंडेशन* उज्जैन  के संयुक्त तत्त्वावधान में नारी शक्ति सम्मान 2023* तथा *दैवज्ञ सम्मान समारोह 2023* का आयोजन किया जा रहा हैं। इस
*दैवज्ञ सम्मान समारोह में नागौर के रमल ज्योतिषी दिनेश प्रेम शर्मा भी आत्मीय निमंत्रण पर सम्मिलित  हुए।
दैवज्ञ सम्मान और नारीशक्ति सम्मान समारोह हुआ।
jyotish


*दिनांक - 19 मार्च 2023 रविवार, से २२ मार्च 2023 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है।उसी कड़ी में  19 मार्च 2023 शाम 5:30* उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में हुआ जिसके आयोजक
*विक्रम विश्वविद्यालय, महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ और पूर्णश्री फाउंडेशन उज्जैन* ने किया विक्रम की अध्यक्षता-
*मा. प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय जी*
*कुलपति - विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन* ने की ओर  मुख्य अतिथि -
*मा. डॉ. मोहन यादव जी*
*उच्चशिक्षा मंत्री - मध्यप्रदेश शासन*की।
 कार्यक्रम के विशेष अतिथि
* *मा. डॉ. प्रशांत पुराणिक जी*
*कुलसचिव - विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन* थे। एवं
* *मा. श्री राजेश कुशवाह जी*
*कार्यपरिषद सदस्य - विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन*एवं
* *मा. श्री संजय नाहर जी*
*कार्यपरिषद सदस्य - विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन*
jyotish


 विशेष  सारस्वत अतिथि थे
*गुरुदेव जी. डी. वशिष्ठ जी* *लाल किताब विशेषज्ञ, दिल्ली* एवम
*राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री जी*
*जयपुर (राज.)*
एवम मार्ग दर्शक -
*डॉ. रमन सोलंकी*
*पुराविद - विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन* मंजुला जैन
*ज्योतिष शिरोमणि ज्योतिषाचार्य उज्जैन* को भी इसी कार्यक्रम में नारी शक्ति से समानित किया गया
कार्यक्रम संयोजक -
*डॉ. सर्वेश्वर शर्मा*
अतिथि व्याख्याता, ज्योतिष विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में ये पंचांग महोत्सव के रूप में मनाया जाता है।
jyotish



इसी कड़ी में भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम दिनांक 9 अप्रैल को हरिद्वार में ज्योतिष सम्मेलन में अतिथियों को आने के लिए निमंत्रण देने के लिए सनातन ज्योतिष पंचांग के प्रकाशक श्री सुरेश गौड़,सुमेरपुर एवं रमल ज्योतिष आचार्य श्री दिनेश शर्मा ने मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं दिल्ली से पधारे श्रीमान जी डी वशिष्ठ जी एवं कुलपति जी को पंचांग देकर निमंत्रित किया। कार्यक्रम में उज्जैन के ही पंडित सुनील जोशी एवम जया  शिखा कोठारी आगर साहित काफी लोग इसमें सम्मिलित हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad