Type Here to Get Search Results !

19 मार्च को जयपुर में होने वाली विप्र महापंचायत में नागौर जिले से हजारों की संख्या में विप्र बंधु जयपुर पहुंचेंगे

 19 मार्च को जयपुर में होने वाली विप्र महापंचायत में नागौर जिले से हजारों की संख्या में विप्र बंधु जयपुर पहुंचेंगे

vipra samaj


इस हेतु भोजराज सारस्वत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। आनन्द पुरोहित ने बताया कि रविवार को होने वाली विप्र महापंचायत को सफल बनाने के लिए गुरुवार शाम को गायत्री भवन नागौर में तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों विप्र बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नागौर के योगदान पर चर्चा की गई और कार्य विभाजन किया गया।
नागौर से बसों और निजी वाहनों से हजारों विप्र जयपुर पहुंचेंगे।
प्रदीप पारीक ने बताया  विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली विप्र महापंचायत को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह है और वो प्रत्येक बैठक में बढ़ती संख्या सिद्ध करती है।
बैठक में तय किया गया कि शहर में माइक पब्लिसिटी की जाए और  घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सम्पर्क कर पीले चावल देकर निमंत्रण देने का भी निर्णय किया गया।
राजू जोशी और रमेश व्यास को समन्वयक बनाया गया ताकि वो जयपुर चलने वालों की संख्या का आंकड़ा एकत्रित कर सके। जयपुर चलने के इच्छुक समाज जन राजू जोशी 9413144008 और रमेश व्यास 8949129819 से संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में रघुवर लाल शर्मा, रामेश्वर लाल सारस्वत, नन्द कुमार शर्मा, आनन्द पुरोहित, राज कुमार व्यास, पार्षद राज लक्ष्मी आचार्य, सुरेश पारीक, पारीक समाज अध्यक्ष सुरेश पारीक, पुष्टिकर समाज अध्यक्ष गोविंद लाल मुथा, मनीष पारीक, पार्षद यति राज धनावत, विशाल शर्मा, श्याम लाल उपाध्याय, लिखमा राम सारस्वत, यतीन्द्र पालीवाल, गणपत लाल जोशी, राजू जोशी, कृष्ण आसोपा, राम प्रसाद सारस्वत, रामाकिशन शर्मा, डॉक्टर गोपाल शर्मा, प्रेम रत्न शर्मा, दिनेश कुमार उपाध्याय,  संतोष उपाध्याय, राजेश ओझा, छोटू लाल तिवारी, हनुमान प्रसाद ओझा, शंकर लाल शर्मा, सुभाष खंडेलवाल, सुनील मिश्रा, मगन राज कोलाणी, अशोक पंचारिया, श्याम सुंदर जोशी आदि सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे।
वाहन रैली का होगा आयोजन
बैठक में तय किया गया कि शुक्रवार शाम सवा छह बजे परशुराम  सर्किल से एक वाहन रैली का आयोजन होगा जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर बंशीवाला मंदिर में समाप्त होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad