जयपुर में होने वाली विप्र महापंचायत की नागौर शहर में तैयारियों की समीक्षा
19 मार्च को जयपुर में होने वाली विप्र महापंचायत की नागौर शहर में तैयारियों की समीक्षा हेतु खंडेलवाल भवन में बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन में नागौर के योगदान पर चर्चा की गई।
भोजराज सारस्वत ने बताया कि आगामी 19 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली विप्र महापंचायत को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह है विशेषकर युवाओं में।
बैठक में जयपुर कूच की रूपरेखा पर सबने अपने विचार रखे और साथ ही अब तक हुवे प्रचार प्रसार से मिले जनसमर्थन से भी बैठक में जोश नजर आया। घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सम्पर्क कर निमंत्रण देने का भी निर्णय किया गया। बैठक में भीकम चन्द शर्मा, रामेश्वर लाल सारस्वत, नन्द कुमार शर्मा, आनन्द पुरोहित, सुरेश पारीक, मनीष पारीक, पार्षद यति राज धनावत, विशाल शर्मा, श्याम लाल उपाध्याय, लिखमा राम सारस्वत, पवन सारस्वत, प्रतीक पारीक, राजू जोशी, कृष्ण आसोपा, राम प्रसाद सारस्वत, रामाकिशन शर्मा, रूपचंद शर्मा ,दिनेश कुमार उपाध्याय, संतोष उपाध्याय ,राजेश ओझा, छोटू लाल तिवारी, हनुमान प्रसाद ओझा, रविंद्र गौड़, राम बल्लभ पारीक, दिलीप पारीक, नरेश पारीक, रामदेव शर्मा, अनिल कुमार ओझा, भरत उपाध्याय, पंडित कैलाश आदि सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे।
बैठक में तय किया गया कि जयपुर चलने के लिए व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप देने के लिए गुरुवार 16 मार्च शाम साढ़े छह बजे गायत्री भवन चिंडकावाड़ी में रखी गई जिसमें समाज अधिकतम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति का आह्वान किया गया है।