Type Here to Get Search Results !

युवा पीढ़ी को तम्बाकू से दूर रखने हेतु सामुहिक प्रयास करने की महती आवश्यकता- डॉ. वर्मा

 युवा पीढ़ी को तम्बाकू से दूर रखने हेतु सामुहिक प्रयास करने की  महती आवश्यकता- डॉ. वर्मा

नागौर मे प्रतिदिन तम्बाकू उपभोग पर लगभग 3 करोड़ 17 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं-राजन चौधरी


 
नागौर (18 मार्च  2023)

 निरोगी राजस्थान के तहत तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान में तम्बाकू मुक्त नागौर   बनाने हेतु मिडिया कार्याशाला का आयोजन शुक्रवार   को होटल कछावा  में जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ व  एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया। कार्याशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश वर्मा  ने कहा कि कोटपा-2003 का प्रभावी क्रियान्वयन तथा विधालयों में तम्बाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर युवा पीढी को तम्बाकू मुक्त रखा जा सकता है। उन्होने कहा कि तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने से एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वाधान में कोटपा-2003 के तहत कार्यवाही व जागरूकता के कार्य किये जा रहे है। डॉ. वर्मा कहा कि नागौर को तम्बाकू मुक्त  शिक्षण संस्थान अतिशिध्र बनाया जायेगा।
तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के समन्वयक राजन चौधरी ने बताया कि विश्व में तम्बाकू उत्पादों के उपभोग से प्रतिवर्ष 80 लाख लोगो की मौत हो जाती है। वही भारत में प्रतिवर्ष 15 लाख लोगो की मौत होती है। जबकी राजस्थान में प्रतिवर्ष करीब 80 हजार लोग मौत के शिकार हो जाते है। चौधरी ने बताया कि नागौर मे प्रतिदिन तम्बाकू उपभोग पर लगभग 3 करोड़ 17 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं इसी प्रकार प्रतिमाह 95 करोड़ व प्रतिवर्ष 1157 करोड़ रुपए तम्बाकू उपभोग पर खर्च किए जाते हैं राजस्थान में प्रतिदिन 220 लोग तम्बाकू से होने वाली बिमारी के कारण मौत के आगोश में चले जाते है। उन्होने कहा कि राजस्थान को तम्बाकू मुक्त राजस्थान बनाने हेतु सभी 33 जिलों में कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार के साथ भी एडवोकेसी की जा रही है। कि तम्बाकू उत्पादों को बन्द करें या फिर शराब की तरह निर्धारित दुकानों  के लाईसेन्स देकर बेचे ताकि  युवा पाढी को तम्बाकू उत्पादों से दुर रखा जा सके। चौधरी ने बताया कि राज्य में प्रतिवर्ष 10 हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त हो सकता है परन्तु वतर्मान में गत कई वर्षो से 350-400 करोड़ का ही राजस्व प्राप्त हो रहा है। चौधरी ने एक अध्ययन के आधार पर बताया कि राज्य मे  15 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगो  द्वारा करीब 22 हजार करोड़ रूपये का पान मसाला, गुटका व तम्बाकू उत्पादों का उपभोग किया जाता है। प्रतिदिन राज्य में  करीब 61 करोड रूपये के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग किया जाता है। राज्य की 2.40 करोड की जनता प्रतिदिन 61 करोड रूपये का अनाज नही खाते है। जबकी एक तिहाई लोग तम्बाकू उत्पाद खा जाते है।


      एसआरकेपीएस के प्रतिनिधि विकाश कुमार राम  बताया कि एम्स जोधपुर द्वारा किये गये अनुंसधान व अध्ययन के अनुसार 7000 टन कचरा तम्बाकू उत्पादो से होता है। जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होने बताया कि तम्बाकू उत्पादो से होने वाले कचरे से 30 लाख बाल्टी प्लास्टीक की बनाई जा सकती है। 60 हजार पेड बचाये जा सकते है। 32 लाख नोट बुक बन सकती है। एक बोईग विमान 747  का निर्माण करवाया जा सकता है। और 3.58 लाख टी शर्ट बानाये जा सकते है।
       जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ के  जिला समन्वयक(एनटीसीपी) साकिर खान ने कोटपा 2003 के बारे मे जानकारी देते हुये बताया की  कहा कि मीडीया समाज का आईना है नागौर को तम्बाकू मुक्त बनाकर युवाओं को नशे की प्रथम पीढी से बचाया जा सकता है। सभी वर्ग साथ मिलकर कार्य करे तो नशा मुक्त भारत व नशा मुक्त राजस्थान का सपना साकार हो सकता है।इस कार्यशाला मे डीपीएम राजीव सोनी, , एपीआरओ अभिमन्यु सिंह ,व जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल आदि उपस्थित रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad