*रामनवमी शोभा यात्रा की मुख्य झांकी का सौभाग्य मिला वैश्य सम्मेलन को*
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की इकाई नागौर को कल मनाई जाने वाली रामनवमी शोभायात्रा में सर्वप्रथम झांकी के रूप में प्रभु श्रीराम की सुसज्जित सजीव झांकी के प्रायोजन का सौभाग्य मिला है।वैश्य समाज की प्रतिनिधि संस्था अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष दिलीप पित्ती एवं महिला इकाई की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण प्रभु श्री राम की गजारुढ़ सजीव झांकी होगी जिसमें वैश्य समाज के सभी प्रतिनिधि महिलाएं एवं पुरुष शामिल होंगे। संस्था द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी वैश्य बंधुओं एवं महिलाएं शुभ्र वस्त्र में केसरिया साफा पहनकर जय श्रीराम की पताका हाथ में लिए साथ रहेंगे तथा जय जय सियाराम के जयकारों एवं नृत्य करते हुए समूचे मार्ग में शोभायात्रा के साथ चलेंगे ।
इस शोभायात्रा में अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन की नागौर इकाई के संरक्षक चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सुरेश राठी, बनवारी लाल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष दिलीप पित्ती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण भंडारी, मंत्री प्रमिल नहाटा सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि सनत कानुगो, शोभा रामसा सारदा, महामंत्री नीलू नंदकिशोर खड़लोया, मंत्री कविता शिव भगवान अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुमन राजेश अग्रवाल, मधु राजकुमार मच्छी, संतोष राजेंद्र असावा, मनोज कचोलिया, रमेश जैन, गजाधर मित्तल, मांगीलाल अग्रवाल, मनीष सुराना, मनीष बंसल, कमल मित्तल, आनंद विजयवर्गीय सहित अनेक वैश्य बंधुओं ने शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने का आह्वान किया।