जल संरक्षण की शपथ दिलाई
नेहरू युवा केंद्र नागौर प्रखंड के द्वारा वर्षा जल संरक्षण तृतीय फैज पर जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जल संरक्षण की शपथ दिलाई कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनोद जांगिड़ ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व के समक्ष जल संरक्षण का संकट है l जल की जितनी उपलब्धता हमारे बीच है वह जनसंख्या के हिसाब से काफी कम है l इसलिए वर्षा जल का संरक्षण अति आवश्यक है l नेहरू युवा केंद्र जिस प्रकार जिले के सभी प्रखंड में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है एवं समाज के युवाओं के बीच जागरूकता फैला रही है ,उससे यह प्रतीत होता है कि सरकार जन समस्याओं के प्रति काफी सजग है ,तथा युवा वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है l जल जिस प्रकार मनुष्य को जीवन देती है ठीक उसी प्रकार पौधे एवं पक्षियों के लिए भी वर्षा जल आवश्यक है ,जो जल का शुद्धतम स्रोत भी हैl इसलिए इसका संरक्षण आवश्यक है l राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरशद खान ने कहा कि आज के समय में समाज जिस प्रकार जल के गुणवत्ता के प्रति उदासीनता दर्शा रही है उसकी अगली पीढ़ी के लिए यह संकट का प्रतीक है l इस मौके पर सुनील,अरबाज, योगेश, दिनेश ,अनिल ,रूपाराम, सहित कई सदस्य उपस्थित रहे थे l