Type Here to Get Search Results !

पौधारोपण कर विवाद को खत्म कर भाईचारे का संदेश दिया

 पौधारोपण कर विवाद को खत्म कर भाईचारे का संदेश दिया

prashasan

नागौर शहर की सूफी संत की दरगाह सूफी हमीदुद्दीन नागोरी रहमतुल्ला अलैहे के पास लगी बलियों को हटा दिया गया। दरगाह के सदर शमशेर खान ने बताया लंबे समय से बल्लियों का विवाद चल रहा था जिसको आज समाप्त कर दिया गया वक्फ कमेटी व अन्य संगठनों की प्रशासन के सामने बनी सहमति अनुसार शहर में किसी भी प्रकार की अशांति न फैले व आपसी भाईचारा बना रहे इसी बात को ध्यान में रखते नागौर सूफी हमीदुद्दीन नागोरी रहमतुल्लाह अलैहे दरगाह वक्फ कमेटी के सदर शमशेर खान हुए मुन्ना के नेतृत्व में दरगाह वक्फ कमेटी पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा बलियोंकी जगह पौधारोपण कर विवाद को खत्म कर भाईचारे का संदेश दिया साथ ही कहा कि सभी धर्मों के भाइयों को आपस मे प्यार मोहब्बत से पेश आना चाइये व मिलजुल कर रहना चाइए दरगाह कमेटी द्वारा लगाए गए पौधों का सभी सदस्यों व मौजूद लोगों द्वारा समय समय पर पानी देने व उनकी सुरक्षा का जिम्मा लिया गया इस अवसर पर नगर परिषद उपसभापति सदाकत सुलेमानी, जावेद गौरी, मोइनुद्दीन बेहलिम आबिद हुसैन, उस्मान खान, शौकत खाँ नूरखानी, आरीफ गौरी, अब्बास खान, मुराद खान, बुलाकी खान, मो,इलियास गौरी, फारूक अंसारी, आदि कई लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad