राजस्थान की राजधानी जयपुर पंचांग पूजन का आयोजन*
*भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट ने जयपुर में एक दिवसीय पंचांग पूजन कार्यक्रम किया जिसमे रमल ज्योतिषी दिनेश प्रेम शर्मा ने भाग लिया।
जयपुर:-भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट प्रदेश मिडिया प्रभारी के.के.तिवाड़ी ने बताया कि ट्रस्ट परिवार के विद्वानों द्वारा जयपुर के सी स्कीम में 13 मार्च को एक दिवसीय काल गणना नवसंवत्सर व पंचांग पूजन का आयोजन किया । जिसमें सर्व ब्राह्मण महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा,भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के संरक्षक डॉ.नरोत्तम पुजारी सालासर, पंडित बजरंग लाल शर्मा,महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज,गढ़ गणेश मंदिर के महंत पंडित प्रदीप औदिच्य,धर्म प्रचारक पंडित विजय शंकर पाण्डेय के सानिध्य में काल गणना नवसंवत्सर पंचांग पूजन किया। संस्था के आजीवन सदस्यों सहित कई विद्वानों सहित संत महंत शिरकत की। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव ओपी शास्त्री ने बताया जयपुर में नि:शुल्क एक दिवसीय काल गणना नवसंवत्सर पंचांग पूजन एवं ज्योतिष संगोष्ठी का आयोजन 13 मार्च 2023 सोमवार को प्रात:9 से सांय4 बजे तक आयोजन किया गया।*
कार्य कर्म को लेकर *पं. सुरेश गौड़ दिल्ली ,आचार्य पंडित तारा चन्द शास्त्री, जयपुर प्रसिद्ध हस्त रेखा विशेषज्ञ मोहन लाल शर्मा ज्योतिषाचार्य पं. राज शर्मा, डॉक्टर कीर्ति शर्मा जयपुर डॉक्टर विनायक पुल्हे मोदीनगर आचार्य सुरेश शर्मा,पंडित बजरंग लाल शर्मा हितेश शर्मा,डॉ.शिला सर्राफ श्रीमति कल्पना शर्मा पंडित अक्षय शास्त्री (बूंदी) हाल जयपुर सहित पदाधिकारियों ने आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण कर प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए।*
कालगणना नव संवत्सर,पंचांग पूजन, ज्योतिष संगोष्ठी एवम् पोस्टर विमोचन में राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत से विद्वान ज्योतिष जनों ने इस प्रोग्राम में भाग लिया जिसमें नागौर के रमल ज्योतिष श्री दिनेश प्रेम शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि आज के युग में भारतीय परम्परा में शादी या अन्य मुहुर्त निकलवाने के बावजूद भी उस मुहुर्त में कार्यक्रम संपन्न नही होने से आगे जाकर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़े तो मुहूर्त का महत्व समाप्त हो जाता है। यानी उचित समय पर ही उस को करे निश्चित सफल होंगे।