*जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने किया किशोर गृह,शिशु गृह व बाल कल्याण समिति का निरीक्षण*
ज़रूरतमंद बच्चों के संबंध में देख-रेख व प्रभावी कार्रवाई के दिए दिशा निर्देश
नागौर, 29 मार्च।
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बुधवार को राजकीय किशोर गृह,राजकीय शिशु गृह,सम्प्रेषण गृह एवं बाल कल्याण समिति कार्यालय का निरीक्षण कर न गृह की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने राजकीय किशोर गृह परिसर क्षेत्र में नगर परिषद के सहयोग से बनाए गए ओपन जिम का भी उद्घाटन किया। ताकी राजकीय किशोर गृह एवं सम्प्रेषण गृह में आवासित बच्चों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य के लिए जिम की व्यवस्था हो सके। इसके लिए नगर परिषद ने विशेष सहयोग करते हुए ओपन जिम की व्यवस्था की।
बाल कल्याण समिति में लम्बित मामलों की समीक्षा की
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बाल गृह निरीक्षण के साथ ही बाल कल्याण समिति कार्यालय एवं समिति में लंबित मामलों को लेकर समीक्षा भी की। ओर समिति कार्यालय पंहुच कर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ड़ा मनोज सोनी से देखरेख एवं विशेष श्रेणी के बालक बालिकाओ के मामलों के बारे में प्रगति रिपोर्ट जानी। समिति अध्यक्ष एवं सदस्यगण के साथ समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने ज़रूरतमंद बालकों तक अविलंब पंहुच बनाए जाने एवं पुनर्वास करने के समिति को निर्देश दिए। ताकी उनका तत्काल पुनर्वास हो सके।उन्होंने बाल श्रम रोकथाम, बाल अधिकार जागरूकता,स्ट्रीट चिल्ड्रन श्रेणी के बच्चों को लेकर विशेष निर्देश दिए।
विधि विरुद्ध बच्चों के साथ जिला कलेक्टर ने किया संवाद
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने राजकीय सम्प्रेषण गृह में आवासित विधि विरुद्ध बच्चों के साथ संवाद भी किया। ओर उनसे रूबरू होते हुए उनको करियर, शिक्षा,प्रगति सहित अनेक प्रकार की रचनात्मक जानकारी प्रदान की।सम्प्रेषण गृह में आवासित विधि विरुद्ध बच्चों की दिनचर्या को लेकर अधीक्षक जगदीश जांगलवा, एवं सहायक निदेशक सुरेंद्र पुनिया ने इन बच्चों के कौशल एवं विकास कार्यों को लेकर किए जा रहे प्रयास के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत कराया।इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने बाल गृह,समिति,एवं समस्त स्टाफ़ को लेकर उनके कार्य कलापो के बारे में भी प्रगति रिपोर्ट जानी। ओर बच्चों के संबंध में प्रभावी कार्यों किए जाने की बात कही !इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ड़ा मनोज सोनी, सहायक निदेशक बाल अधिकरिता विभाग सुरेंद्र पुनिया,राजकीय किशोर गृह अधीक्षक जगदीश जांगलवा,समिति सदस्य निधि हेड़ा,गोपाल राम,रामलाल कुँवाड,जेजेबी सदस्य अख़ाराम मेघवाल,केयर टेकर नरेंद्र सिंह शेखावत,नगर परिषद अधिशासी अभियंता रामप्रकाश मीणा,मुकेश धोलिया,पूजा बेनीवाल,सुमन, माया सहित स्थानीय स्टाफ़ मौजूद रहा।