*अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस पर विद्यालय में हुआ संगोष्ठी का आयोजन*
नागौर, 21 मार्च।
अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस 2023 के अवसर पर वन विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन मंगलवार 21 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालवा में किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र फिडोदा ने बताया कि इस बार अन्तराष्ट्रीय वानिकी दिवस, 2023 की थीम "वन एवं स्वास्थ्य" है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पदमश्री हिम्मताराम भाम्बू ने कहा की वनों द्वारा ही हम स्वस्थ है और हम सब को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का प्रयास करना चाहिए । इस दौरान उप वन संरक्षक ज्ञानचंद ने कहा कि स्वस्थ वन ही लोगो को स्वस्थ रख सकते हे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक आमजन को जागरूक कर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जायेगा व नागौर जिले को हरा-भरा बनाया जायेगा । क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर वन एवं स्वास्थ्य विषय पर स्कूल के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता आयोजित करवाई गयी तथा स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले विधार्थियों को विभाग द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग के प्रभूराम हुडडा, श्रीमती सम्पत रोज, अन्जू निरमा जाखड़, घनश्याम एवं स्कूल स्टॉफ के सदस्यों सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।