यूनानी औषधालय को राजकीय अस्पताल बासनी में स्थानांतरित किया जाए
आर एल पी नागौर के जिलाउपाध्यक्ष अनवर चौहान ने नागौर
सीएमएचओ महेश वर्मा को ज्ञापन सौंपकर बासनी में संचालित राजकीय यूनानी औषधालय का स्थान बदलने की मांग की है। चौहान ने बताया कि वर्ष 1955 से बासनी में यूनानी औषधालय संचालित है, जो पहले जुमा मस्जिद के नीचे तथा वर्ष 2001 में कुम्हारी रोड पर स्थानांतरित कर दिया, जो कस्बे से बाहर होने के कारण उसका लाभ नहीं मिल रहा है, इसलिए यूनानी औषधालय को राजकीय अस्पताल बासनी की बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाए, ताकि ग्रामीणों को लाभ मिल सके।
नागौर बासनी कस्बे में पानी की सुचारू आपूर्ति करने के लिए रालोपा के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अनवर चौहान ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा । चौहान ने बताया कि बासनी अब नगर पालिका भी बन चुकी है तथा कस्बे की जनसंख्या करीब 60 हजार से अधिक है। पुरानी पाइपलाइन होने से आए दिन पेयजल की किल्लत रहती है, इसलिए नहरी पम्प हाउस से डेडीकेटेड फीटर स्थापित कर जोड़ा जाए, ताकि आगामी दिनों में पेयजल न समस्या से नहीं जूझना पड़े।