आयोजन • कौम नागौरी तेलीयान के सम्मेलन का किया प्रचार सामूहिक विवाह सम्मेलन के चावल बांटे
कौम नागौरी तेलीयान का होने वाला तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर कौम के मेंबर व सदस्यों की ओर से गांव-गांव जाकर पीले चावल दिए जा रहे हैं। सम्मेलन को लेकर गांव-गांव में प्रचार किया जा रहा है। सदस्यों की ओर से गोवा खुर्द, सिणोद, बासनी, कुम्हारी, वरणगांव, अर्जुनपुरा, रायधनु, भंवाद, गोगेलाव सहित गांव-गांव जाकर सामूहिक विवाह को सफल बनाने के लिए आमंत्रण कार्ड दिए गए। कौम नागौरी तेलियान की ओर से 5 मार्च को एक सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें लगभग 25 से ज्यादा जोड़े सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर हाजी सद्दीक गौरी, हाजी इब्राहिम गौरी, हाजी हनीफ गौरी, नूर मोहम्मद गौरी, अब्दुल हमीद गौरी, इकबाल खिलजी, अब्दुल हमीद मास्टर, अब्दुल मजीत खिलजी, अयूब दीन, हाफिज नजमुद्दीन राठौड़, इंसाफ अली, साबिर शेख, इमरान सैयद, मोहम्मद अली गौरी मौजूद रहे।
सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर पीले चावल बांटते हुए।