शहीद स्मारक जयपुर में धरने की रणनीति पर विचार विमर्श
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला नागौर के ब्लाक नागौर के प्रबोधाकों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक नेहरु पार्क नागौर में आयोजित की गयी I जिसमें दिनांक 20/02/2023 शहीद स्मारक जयपुर में धरने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गयाI अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरलाल सिंह डूकिया ने बताया कि शहीद स्मारक जयपुर पर धरना प्रात: 10 :00 प्रारम्भ हो जायेगा तथा शाम को 5:00 तक चलेगाI अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ की महत्वपूर्ण मांगे है, प्रबोधक संघ की मांगों में पुराने सेवा की गणना पेंशन परिलाभ में कर 50% पेंशन करने , सम्मानजनक पदोन्नति उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में विषयवार अध्यापक के पद पर पदोन्नति करने ,वेतन विसंगति दूर करने, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों व शहरी क्षेत्रों की विद्यालयो में प्रबोधको को पद्स्थान देने एवं पैरा टीचर, शिक्षाकर्मी,मदरसा पैरा टीचर लोक जुंबिश कर्मी को स्थाई नियुक्ति दिलवाने की मांगों को लेकर 10 हजार प्रबोधक शहीद स्मारक जयपुर पर धरना देकर सरकार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। तत्पश्चात 20 फ़रवरी 2023 को 5 बजे बाद जयपुर में ही कोर कमेटी की बैठक में आगामी रणनीति पर निर्णय लिया जायेगाI तथा यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 20/02/2023 को समस्त राजस्थान के प्रबोधक सामुहिक अवकाश पर रहेंगेI बैठक में अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के अध्यक्ष हरलाल सिंह डूकिया,रामसुख जाजडा,शिव प्रकाश आचार्य,चतराराम चौधरी सीताराम शर्मा पुरखाराम खुर्शीद अहमद सुखराम सदासुख पपुराम नायक सुखराम चोटिया आदि 50 -60 प्रबोधक बैठक में उपस्थित रहेI