*पेंशनर्स के जनाधार डाटा से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई*
नागौर, 8 फरवरी।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनर्स को समय-समय पर पेंशन का भुगतान किया जाता है। इस संबंध में अपात्र व्यक्तियों द्वारा जनाधार डाटा से छेड़छाड़ कर पेंशन राशि का दुरुपयोग करने के प्रकरण पर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार डाटा से छेड़छाड़ करने वाले तथा अनुचित तरीके से लाभ लेने वाले आवेदक एवं ईमित्र संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें तथा अपात्र व्यक्तियों को भुगतान की गई पेंशन राशि की 18% वार्षिक ब्याज दर से वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि ऐसे ई-मित्र संचालकों जिनके द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से पेंशन स्वीकृत कराने का कार्य किया जाता है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।