आठ हज़ार आठ सौ चालीस किलोमीटर पैदल चल कर जायरीन पहुंचा नागौर
नागौर
गुरुवार 2 फरवरी को मोहम्मद साबिर नाम का एक जायरीन आठ हज़ार आठ सौ चालीस किलोमीटर पैदल चल कर सैयद सैफ़ुद्दीन जीलानी रोड पर स्थित बड़े पीर साहब की दरगाह मैं पहुंच जहां उसने शहज़ादे गौसे आज़म हज़रत सैयद सैफ़ुद्दीन अब्दुल वहाब जीलानी की मज़ार शरीफ़ पर चादर ओर फूल पेश किए। दरगाह के सज्जादा नशीन पीरे तरीक़त हज़रत पीर सैयद सदाक़त अली जीलानी ने पैदल आये इस ज़ायरीन की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया। साबिर ने बताया कि उसने पिछले साल
25 जनवरी 2022 को चेन्नई मैं स्थित एक ओर नागौर शहर है जहां हज़रत सैयद कादर वली क़ादरी की दरगाह है यहां से उसने अपनी पैदल यात्रा शुरू की जो बेंगलोर, हैदराबाद, गुलबर्गा ( कर्नाटक ),पूना, नागपुर,मुम्बई,सूरत,अहमदाबाद, जावरा, कपासन ( मध्यप्रदेश ),पानीपत, कलियर शरीफ,दिल्ली, जयपुर, सीकर,बीकानेर होते हुवे नागौर दरगाह बड़े पीर साहब पहुंचे । पैदल यात्री ने बताया कि नागौर तक उनकी ये पैदल यात्रा आठ हजार आठ सौ चालीस किलोमीटर की हुवी। इसी दिन शाम को ही ये पैदल यात्री अजमेर की लिये रवाना हो गया। जो सांभर, सरवाड़ होते हुवे अजमेर पहुंचेगा।पैदल यात्री ने ये भी बताया कि अजमेर तक उसकी पैदल यात्रा का अंतिम पड़ाव नो हज़ार चार सौ चालीस किलोमीटर का होगा