*इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का न्यायालय परिसर नागौर में किया गया आयोजन*
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 11फरवरी 2023 द्वितीय शनिवार को नागौर मुख्यालय स्थित न्यायिक परिसर में इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 02 बैंचों का गठन किया गया। प्रथम बैंच में अध्यक्ष श्री इसरार खोखर, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं. 01, नागौर, सदस्य अधिवक्ता नरपतराम, दूसरी बेंच में अध्यक्ष श्रीमती यास्मीन खान, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, नागौर, सदस्य अधिवक्ता सोहनलाल उपस्थित रहे। राजस्व मामलों के लिए अतिरिक्त बैंच का गठन किया गया। जिसमें श्री इसरार खोखर, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01. नागौर व राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।ताल्लुका विधिक सेवा समिति सचिव भाग्यश्री मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में नागौर मुख्यालय पर स्थित समस्त न्यायालयों में विचाराधीन आपराधिक, सिविल, मोटरवाहन दुर्घटना क्लेम एवं मिसलेनियस प्रकरणों को निस्तारण हेतु रखा गया। लोक अदालत में जरिये राजीनामा निम्न प्रकार के प्रकरणों का निस्तारण किया गया
मोटरवाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 38 प्रकरण का निस्तारण किया गया जिसमें पीड़ित पक्षकारों को कुल 3 करोड़ 34 लाख 5 हजार का अवार्ड पारित किये गये। जिससे पीड़ित पक्षकारों को राहत मिली।
वैवाहिक प्रकरण में कुल 12 प्रकरण
अन्य सिविल, फौजदारी एवं एनआईएक्ट 138 के लम्बित मामलों में कुल 728 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इस प्रकार न्यायालय में काफी समय से लम्बित कुल 825 प्रकरणों का निस्तारण किया गया
और पक्षकारों को राहत प्रदान की गई।
इसी के साथ राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मूण्डवा, एसबीआई बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, युनियन बैंक, कैनरा बैंक, इण्डियन बँक व बी.एस.एन.एल के अधिकारीगण व कृषि विभाग के अधिकारी शंकरराम सियाक सहायक निदेशक कृषि व विसाल चोहान जिला मैनेजर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, विष्णु दाधिच पीएमएफबीवाई नागौर, बिजली विभाग के अधिकारी एफ.आर. मीणा अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल नागौर व अन्य अधिकारीगण ने उक्त लोक अदालत में भाग लिये। बैकों के कुल 14, बीएसएनएल के कुल 2 तथा बिजली विभाग के कुल 327 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया एवं बैंक ऋणियों व पक्षकारान को लोक अदालत में विशेष छूट देकर राहत प्रदान की गई।
इस प्रकार न्यायालय में लम्बित व प्री-लिटिगेशन प्रकरण मिला कर कुल 1166 प्रकरणों कानिस्तारण किया गया।
इसके साथ ही कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद भाटी, शैलेन्द्र मुथा सहायक नाजीर संजीव कुमार वर्मा, भीष्मनारायण जोशी, रामजीवन, दिनेश विश्नोई, पंकज माथुर, सौमेन्द्र गौड़, महावीर जांदू, नथमल गौरा, अविनाश सांखला, कमल किशोर गौड़, संजय शर्मा, देवानन्द, किशन सिंह चौहान ताल्लुका लिपिक, फिरोज खान व सहायक कर्मचारी चन्द्रप्रकाश कच्छावा, गजेन्द्र सिंह चारण, चन्द्रशेखर व्यास, असरगर अली, निसार अहमद व अन्य न्यायिक कर्मचारियों ने इस लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग किया ।
इसके अलावा बारसंघ की ओर से अधिवक्ता पीरमोहम्मद महासचिव बार संघ नागौर व अन्य अधिवक्तागण ओमप्रकाश पुरोहित, सहदेवराम चौधरी, कालूराम सांखला, महेन्द्र शर्मा, औमप्रकाश फुलफगर, सुनिल त्रिवेदी, बीमा कम्पनी के अधिवक्ता अशोक पण्डित, कुन्दनसिंह आचीणा, अरूण जोशी, रोहित कोठारी, शिवचंद पारीक, प्रेमराज गहलोत, शफीक खीलजी, सुनिल डागा ने प्रकरणों के निस्तारण में सहयोग प्रदान किया।