न्यू हाउसिंग बोर्ड बालवा रोड मे बिजली का सेपरेट फीडर लगाने और अतिक्रमण हटाने बाबत दिया संभागीय आयुक्त को ज्ञापन
नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित डां भीमराव अंबेडकर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नागौर के अध्यक्ष रामप्रकाश बिशु ने जिला कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई मे कोलोनी को बिजली के सेपरेट फीडर से जोड़ने हेतु ज्ञापन दिया
बिशु ने बताया कि कोलोनी मे 2100 मकान है और कोलोनो को ग्रामीण फीडर से जोड़ रखा है इसके लिए राजस्थान आवासन मंडल के आवासीय अभियंता ने भी बिजली विभाग को पत्र लिखा था कोलोनीवासियो ने भी इस सन्दर्भ में बार बार निवेदन किया था लेकिन आज तक सेपरेट फीडर से नही जोडा जिसकी वजह से बार बार बिजली गुल हो जाती है और आंवटियो को परेशानी हो रही हैन्यु हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आगे बालवा रोड पर कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण हटाने के लिए संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और मांग की इन अतिक्रमणकारियो को तत्काल हटाये जाना चाहिए
इस दौरान संभागीय आयुक्त ने बिजली विभाग के अधिक्षण अभियंता को आवश्यक निर्देश दिये और तहसीलदार को तत्काल कब्जे हटाने के लिए निर्देश दिये