पट्टों में पारिवारिक सहमति का उल्लेख नहीं करवाने की मांग
नागौरा राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अनवर चौहान ने गुरुवार को नगर पालिका बासनी के ईओ को ज्ञापन देकर पट्टों में पारिवारिक सहमति का उल्लेख नहीं करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा पट्टों में पारिवारिक सहमति का उल्लेख करने से रजिस्ट्रेशन करवाते समय पंजीयन कार्यालय में आमजन को अधिक शुल्क लग रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पट्टों में पारिवारिक सहमति का उल्लेख नहीं करवाए जाए। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर समाज सेवी करीम लाला भी मौजूद रहे।