नागौर की बेटी नूरजहां का बांसवाड़ा में राज्यपाल ने किया सम्मान
नागौर@ बांसवाड़ा में गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में नागौर की बेटी नूरजहां खिलजी (तन्नू) को एलएलएम टॉपर रहने पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। लोधा स्थित रॉयल केसरी सभागार में हुए समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने मेधावी 30 श्रेष्ठ विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया और कुलपति प्रो. आई वी त्रिवेदी रहे।
विधि की छात्रा नूरजहां नागौर निवासी राजस्थान हज कमेटी के नागौर जिला सह संयोजक तारुखान खिलजी की पुत्री है। चाचा एडवोकेट शफीक खिलजी ने बताया कि नूरजहां का झुकाव शुरू से ही लॉ की शिक्षा हासिल कर कमजोर तबके की महिलाओं को न्याय दिलाने की दिशा में काम करने का रहा है। इसलिए उसने इसी विषय को चुना।