नागौरी तेलियान का 5 मार्च को होने वाला सामूहिक विवाह सम्मेलन का गांठियो ( नारियल) की रस्म के साथ शुरू
कॉम नागौरी तेलियान विकास समिति नागौर का 5 मार्च को होने वाला सामूहिक विवाह सम्मेलन का गांठियो ( नारियल) की रस्म के साथ शुरू हुआ जिसमें नागौर,बासनी, गोगोलव, सीनोद, मेड़ता,हरसोलाव, कुचेरा, बरनगांव, बूढ़ी, भवाद, रायधन, बीकानेर, जोधपुर और कुम्हारी के तेलियान समाज के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाज के मेंबरों का साफा पहनाकर स्वागत किया। दूल्हा दुल्हन के परिजनों का भी साफा पहनाकर व नारियल देकर विवाह समारोह की शुरुआत की गई इस अवसर पर समाज के हाजी मोहम्मद सद्दिक गौरी,अब्दुल अजीज गौरी, अब्दुल हमीद गौरी, जावेद गौरी और सामूहिक विवाह समारोह के सदर मास्टर अब्दुल हमीद खिलजी ने आगामी 5 मार्च को होने वाले समारोह की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और 20 से ज्यादा जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
इस अवसर पर समाज के मोहम्मद इकबाल खिलजी, नूर मोहम्मद गौरी, रफीक खिलजी,आरिफ गौरी, शौकत अली गौरी,साबिर शेख, हाफिज नजमुद्दीन राठौड़, इंसाफ गौरी, फिरोज गौरी, नफीस गौरी,शाकिर राठौड़, दिलशाद गौरी,अब्दुल रहमान खिलजी, निसार अहमद खिलजी, मंसूर गौरी, शराफत गौरी सहित सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज की युवा कमेटियो मे सम्मेलन युवा कमेटी, गौरी बॉयज, राठौड़ बॉयज, स्टार ग्रुप ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मंच का संचालन जावेद गौरी और अब्दुल हमीद गौरी ने किया।