Type Here to Get Search Results !

विषय आधारित जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

 विषय आधारित जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा श्रीमती माडी बाई  मिर्धा राजकीय कन्या महाविद्यालय  नागौर में विषय आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| यह कार्यक्रम लिंग समानता सकारात्मक जीवन शैली, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं फिट इंडिया पर आधारित था|

कार्यक्रम का शुभारंभ माडी बाई मिर्धा महाविद्यालय की व्याख्याता हिमानी ने महाविद्यालय के प्रिंसिपल एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर किया|
 डॉ सरोज कुमारी फगोङया ने लिंग समानता पर प्रभावशाली उद्बोधन देते हुए बताया कि राजस्थान में समानता नहीं है इसके जिम्मेदार कहीं ना कहीं हम भी हैं| लिंग समानता तभी मानी जाती है जब महिलाओं को पुरुषों के समान अवसर मिले और व्यवहार सही हो| अगर नारी सशक्त है तो और असमानता की सारी चीजें अपने आप ही कम हो जाती है क्योंकि सशक्त समाज की नींव ही सशक्त नारी हैं| साथ ही उन्होंने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी अपने विचार रखे और बताया दिमाग में जैसे विचार आते हैं वैसे ही हम दुनिया देखते हैं, अपने विचार को विकसित करना होगा तभी समाज सशक्त होगा|


मनोवैज्ञानिक सुरभि ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपना उद्बोधन देते हुए बताया दुनिया को आप किस तरह से देखते हैं यह आपके दिमाग पर निर्भर है उन्होंने  बताया कि अपने अंदर देखो कि किस चीज से आप खुश हो सकते हो वह काम करो| चाह और वास्तविकता में बहुत अंतर होता है स्वयं की जागरूकता से चाह और वास्तविकता में संतुलन स्थापित किया जा सकता है| इन्होंने प्रतिभागियों को रचनात्मक तरीके से आत्म विश्लेषण भी करना सिखाया व डेली जर्नल बनाने के लिए भी प्रेरित किया साथ ही सकारात्मक तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित किया|
इसके पश्चात श्री भंवर लाल सियाग, पूर्व जिला खेल अधिकारी नागौर ने सकारात्मक जीवन शैली और फिट इंडिया पर अपने विचार रखें उन्होंने बताया कि खेल क्या है और हमारे लिए क्यों बहुत ज्यादा जरूरी है| आपका हर एक कदम स्पोर्ट्स हैं  खेल दो तरीके से हमारे लिए जरूरी है एक तो स्वास्थ्य के लिए और दूसरा आजीविका कमाने के लिए| खेल ऐसा सेक्टर है जहां ग्रुप बने हुए हैं उसी में आपको भाग लेना होता है उन्होंने खेल के 3 लेवल बताएं शिक्षा, प्रशासन एवं फेडरेशन|



जिला युवा अधिकारी सुश्री सुरमयी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में व्यक्तित्व विकास करना है अपने विकास के लिए खुद प्रयास करें अपने आप को अवसर दें ऐसा बहुत कम होता है कि किसी सेक्टर में हम बहुत अच्छे हैं और हमें उसमें अवसर नहीं दिया जाता हमें अपने प्रयास को अधिक बल देने की आवश्यकता है प्रॉब्लम्स तो सबके साथ है यह हम पर है कि हमने क्या प्रयास किया, तभी हमारा विकास हो सकता है|

मिर्धा महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने युवाओं को प्रभावशाली उद्बोधन देते हुए बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हमने खेल को काम बना दिया है आप अपने आप को अप्रिशिएट करो दूसरों के बारे में मत सोचो कि वह क्या सोचेंगे अपने को खुशी किस में मिलती है वह ढूंढो| साथ ही उन्होंने युवाओं को रिस्क लेने और डट कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया|
कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती प्रियंका कच्छवाह , राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भूमिक गौड़ व हर्षुल पटेल भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad