नगर परिषद् नागौर मे शहर के सर्वांगीण विकास हेतु वित वर्ष 2023-24 हेतु 77211.00 लाख रूपये का बजट सर्व समिति से पारित
आज दिनांक 15.02.2023 नगर परिषद् नागौर मे बजट बैठक आयोजित की गई बैठक मे माननीय सभापति महोदया, उप सभापति, 52 निर्वाचित व 8 मनोनित पार्षदगणों के अतिरिक्त देवीलाल बोचल्या आयुक्त, रमेश रिणवा सहायक लेखाधिकारी, रामप्रसाद मिणा, अधिशाषी अभियंता, सुभाषचन्द, जयसिंह, मो. जाहिद, आदि उपस्थित रहे।
मण्डल के तृतीय बजट वर्ष 2023-24 के बजट अभिभाषण के साथ ही संशोधित अनुमान बजट वर्ष 2022-23 एवं अनुमानित बजट वर्ष 2023-24 सदन के समक्ष श्री नवरतनमल बोथरा अध्यक्ष वित समिति के द्वारा शहर के सर्वागीण विकास को मध्यनजर रखते हुए बनाया गया है।
बजट में शहर के नागरिको की काफी लम्बे समय से आवासीय योजना की मांग को मध्यनजर रखते हुए अहिछत्रपुर कोलोनी के नाम से आवासीय योजना का प्रस्ताव लिया गया तथा नगर परिषद की खुली पडी भूमि की सुरक्षा के लिए तारबंदी / चारदिवारी इत्यादि बनवाया जाना का प्रस्ताव पारित किया गया।
नगर परिषद क्षेत्र में सिटी क्लब का निर्माण, पालिका बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर एवं पार्को का निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया। शहर मे विभिन्न राजकीय भूमि एवं सिवायचक भूमि को नगरीय निकाय को हस्तान्तरण किये जाने हेतु पुनः श्रीमान जिला कलक्टर महोदय, नागौर को सदन की ओर से निवेदन किये जाने हेतु प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत है ।
नगर परिषद कार्यालय के नये भवन का निर्माण कार्य करवाया जाने हेतु राशि 10 करोड़ रूपये का प्रस्ताव पारित किया गया।
नागौर जिला मुख्यालय पर विजयवल्लभ चौराहा से मूण्डवा चौराहा होते हुए मानासर तक डिवाईडर मय फॉरलेन बनाने के कार्य हेतु सदन की ओर से माननीय श्री हनुमान जी बेनीवाल सांसद, नागौर लोकसभा क्षेत्र को धन्यवाद हेतु प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत है ।
नगर परिषद, नागौर की सीमाओ पर जोधपुर रोड, अजमेर रोड, डीडवाना रोड, लाडनु रोड, बीकानेर रोड पर नागौर शहर की पहचान हेतु प्रवेश द्वार बनवाये जाने का प्रस्ताव रखा गया
सभापति महोदया, नगर परिषद, नागौर में बालवा रोड पर खसरा नम्बर 75 में मृत पशुओ की हड्डियों, मलबा इत्यादि के निस्तारण के लिए कॉरकस प्लांट का प्रस्ताव पारित किया गया।
नगर परिषद क्षेत्र में स्थित जल भराव वाले स्थल जैसे बच्चा खाडा, आदुलिया बाडी, गाजी खाडा, दुलाया ईत्यादि स्थलो से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाने के लिए डीपीआर बनाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जल भराव वाले स्थलो से आम जनता को निजात दिलाई जायेगी
शहर मे सिटी बस संचालन हेतु श्रीमान जिला कलक्टर महोदय, नागौर से निवेदन किया जाना प्रस्तावित है ताकि शहर की जनता को आवागमन में राहत मिल सके।
माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना, इन्दिरा रसोई योजना के अन्तर्गत निर्धन एवं असहाय व्यक्तियो को मात्र 08 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से शुद्ध ताजा एवं पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा राज्य स्तर पर नगर निकायो में सफाई कर्मचारियो के 30 हजार पदो पर भर्ती किये जाने की घोषणा की गई है। जिसके लिए माननीय मुख्य मंत्री महोदय राजस्थान
प्रशासन शहरो के संग अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 8114 पट्टे जारी किये गये।
नगर परिषद, नागौर में सफाई व्यवस्था के लिए शहर में जनसंख्या एवं परिषद क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए दस सफाई सर्किल बनाये जाने तथा घर-घर कचरा संग्रहण पश्चात् राज्य सरकार के नवीनतम निर्देशानुसार कचरे से खाद बनाकर विक्रय करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
नगर परिषद् नागौर मे शहर के सर्वांगीण विकास हेतु वित वर्ष 2023-24 हेतु 77211.00 लाख रूपये का बजट सर्व समिति से पारित किया गया। तथा सफाई कर्मचारियो के पदोन्नति के प्रस्ताव भी पारित किये गये।