जांगिड़ इलेवन कुचामन की टीम ने 55 रनों से जीतकर विश्वकर्मा प्रीमियर लीग - 6 के विजेता टीम बनी
नागौर, 1 जनवरी, जांगिड़ समाज द्वारा आयोजित विश्वकर्मा प्रीमियर लीग 6 का आज छठा व अंतिम दिन था आज फ़ाइनल मैच राजकीय स्टेडियम में खेला गया।
फाइनल मुकाबला जांगिड़ इलेवन, कुचामन बनाम जांगिड़ वॉरियर्स, नागौर के बीच 20 ओवर का हुआ। टॉस जीतकर जांगिड़ इलेवन कुचामन टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में जांगिड़ वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाये और ये मैच जांगिड़ इलेवन कुचामन की टीम ने 55 रनों से जीतकर विश्वकर्मा प्रीमियर लीग - 6 के विजेता टीम बनी । मेन ऑफ दा मैच महिपाल जांगिड़ रहे।
समापन समारोह में विजेता टीम को ट्रॉफी व 21000 रु का चेक, उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 11000 रु का चेक व आगन्तुक अतिथियों, भामाशाहों, अंपायर, लाइव स्कोरर, लाइव प्रसारण टीम व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
समाज के मीडिया प्रभारी अशोक कांगसिया ने बताया कि प्रतियोगिता के मैन ऑफ दा सीरीज का खिताब चेतन जांगिड़ को मिला साथ ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में भगवान जांगिड़, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में राहुल जांगिड़ को सम्मानित किया गया।
फाइनल मैच में लाइव स्कोरिंग मनीष जांगिड़, अंपायरिंग बृजसुन्दर शर्मा व विनोद आचार्य ने की। लाइव प्रसारण में राजू कांगसिया के साथ करणराज व मनीष सेन ने सहयोग किया। कमेंट्री बॉक्स में प्रमोद जांगिड़ व छगनलाल गुर्जर मौजूद रहे।
आज के समापन समारोह में अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा के जिलाध्यक्ष जंवरीलाल जांगिड़, कुचामन मंदिर अध्यक्ष रतनलाल सिधड़, गोपाललाल बोदलिया, कुचामन, मुरलीधर हर्षवाल, गोविंद कुलरिया, हनुमानप्रसाद बरड़वा, भंवरलाल कुलरिया, भगवानप्रसाद, देवीलाल कडलवा, , राजेश कुलरिया, मोहनलाल कडलवा, हनुमान लेखरा, कानाराम करेल,
ओमप्रकाश टाँगला, मांगीलाल कुलरिया, श्रवण नागल, पवन सलून, नन्दकिशोर कुसुमबीवाल, प्रेमचंद हर्षवाल, छोटमल अठवासिया, ओमप्रकाश बरड़वा, हेमाराम जांगिड़, नन्दकिशोर सिधड़, सुरेंद्र धनकोली आदि समाजबंधु उपस्थित रहे।
अशोक कांगसिया
मीडिया प्रभारी जांगिड़ समाज
9352922063