*बैनर का विमोचन और सघन संपर्क अभियान*
संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार के सौजन्य से और विवेकानंद केंद्र,कन्याकुमारी,राजस्थान प्रांत के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव और विवेकानंद केंद्र की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विवेकानंद संदेश यात्रा का आयोजन सम्पूर्ण राजस्थान में किया जा रहा है।नागौर नगर में यह यात्रा आगामी 04 जनवरी 2023 को प्रवेश करेगी।इस यात्रा की आयोजन समिति के सह संयोजक आनंद पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मपुरी स्थित केशव कृपा भवन में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता संयोजक भोजराज सारस्वत ने की,वहीं भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मंत्री संपर्क नृत्यगोपाल मित्तल ने भी बैठक को संबोधित किया।इस यात्रा के प्रचार प्रसार हेतु तैयार किए गए बैनर का भी विमोचन यात्रा के संयोजक भोजराज सारस्वत,नृत्यगोपाल मित्तल,हेमंत जोशी,चरण प्रकाश डागा,रूद्रकुमार शर्मा,नागरचंद भार्गव,रमेश अपूर्वा, प्रतापसिंह राजपुरोहित,कैलाश सारड़ा,रविप्रकाश सोनी, डा.हापुराम चौधरी,गणेश त्रिवेदी ने सामूहिक रूप से किया।विमोचन के बाद रवि प्रकाश सोनी के नेतृत्व में ये बैनर्स नागौर के विभिन्न चौराहों,मंदिरों और मुख्य स्थलों पर प्रचार हेतु लगा दिए गए हैं।इसी क्रम में आज श्री बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय,नागौर में आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा संपर्क करके शोभायात्रा में युवा शक्ति के सहयोग का आव्हान किया गया।आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र महाविद्यालय के प्राचार्य हरसुख राम छरंग,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.महेंद्र सिंह राठौड़,सहीराम बिश्नोई,अविनाश व्यास समेत अन्य स्टाफ साथियों को दिया गया।नागौर क्लब में शोभायात्रा के समापन और जनसभा के लिए मंच निर्माण और साज सज्जा, बिछायत बैठक आदि व्यवस्थाओं का भी अवलोकन हरिराम धारणिया के नेतृत्व में किया गया।माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने बताया कि समाज द्वारा डीडवाना रोड़ स्थित भवन के 16 कमरे और विशाल कक्ष यात्रा के साथ आए विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रांत के कार्यकर्ताओं के रात्रि विश्राम के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
यात्रा आयोजन समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख बालकिशन भाटी ने बताया कि यात्रा के नागौर आगमन को लेकर समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।यात्रा आगमन के दिन नागौर नगर के मुख्य चौराहों पर भव्य स्वागत द्वार लगाए जाएंगे।विभिन्न सामाजिक,शैक्षणिक,धार्मिक संगठनों और संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा द्वारा विवेकानंद जी के यात्रा रथ का स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा।विभिन्न विद्यालयों के भैया बहनें भी स्वामी विवेकानंद का स्वरूप धारण कर यात्रा में सहभागिता करेंगे।यात्रा की अगवानी संत महात्माओं,शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मूंडवा रोड़ पर की जाएगी। लोकदेवताओं,संतों,महापुरुषों की झांकियां सजाई जाएंगी।यात्रा आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य ललित पाराशर ने बताया कि इस यात्रा का भव्य स्वागत नागौर के मूंडवा रोड़ स्थित आकांक्षा पब्लिक स्कूल " द गुरुकुल" में होगा।उसके बाद मांरूत नंदन शारदा बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय से शोभायात्रा के रूप में प्रारंभ होकर विजय वल्लभ चौराहा,दिल्ली दरवाजा,गांधी चौक,किले की ढाल,ब्रह्मपुरी, रामपोल,नकाश दरवाजा,कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने से होते हुए नागौर क्लब के विशाल प्रांगण में राष्ट्र सभा में बदल जाएगी।यहां विद्यालयी भैया बहनों और उपस्थित जनसमूह को विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के वरिष्ठ अधिकारी संबोधित करेंगे।इसके साथ ही गत दिनों में संपन्न हुई स्वामी विवेकानंद का चित्र बनाओ प्रतियोगिता में उच्चतम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा।यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि राजस्थान के 07 संभागों,33 जिलों,कुल 75 स्थानों में 50 दिवसों तक चलने वाली इस यात्रा का नागौर दूसरा अंतिम पड़ाव होगा।07 जनवरी 2023 को जोधपुर में यात्रा का भव्य समापन समारोहपूर्वक किया जाएगा।
यात्रा में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन प्रसंग को दर्शाती हुई एक झांकी महर्षि जनार्दन गिरि पुष्टिकर मध्यमिक विद्यालय के द्वारा रहेगी।
वहीं भगिनी निवेदिता से संबंधित झांकी शारदा बालिका निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।शारदा बालिका निकेतन की बहनों द्वारा शोभायात्रा में घोष वादन भी किया जाएगा।साथ ही 75 बहिनें झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के वेश में शोभायात्रा में साथ चलेगी।अगले दो दिनों में भी कार्यकर्ताओं के समूह बनाकर नागौर नगर के अनेक शैक्षणिक संस्थानों में संपर्क किया जाएगा।भारत विकास परिषद के सचिव रवि प्रकाश सोनी ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में भारत विकास परिषद विवेकानंद संदेश यात्रा के सफल संचालन में मुख्य सहयोगी संगठन की भूमिका निभा रहा है।परिषद की नागौर शाखा भी केंद्रीय भूमिका में रहते हुए पूर्ण सहयोग करेगी।