दो दिवसीय खंड स्तर पर ग्राम समूह स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
नेहरू युवा केंद्र,नागौर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से मौलासर के राजकीय सोमानी खेल मैदान में दो दिवसीय खंड स्तर पर ग्राम समूह स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया |यह खेलकूद प्रतियोगिता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनोद जांगिड़,अरशद खान की देखरेख में हुई इस खंड स्तरीय खेल -कूद प्रतियोगिता में विभिन्न गांव के युवाओं ने कबड्डी,वॉलीबाल,दौड़,रस्साकसी में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता में छापरी खुर्द की टीम प्रथम व फोगड़ी की टीम द्वितीय रही। वॉलीबाल प्रतियोगिता में धनकोली की टीम प्रथम व फोगड़ी टीम द्वितीय रही।
400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अशोक कुमार सोहू प्रथम, ओमप्रकाश भाकर द्वितीय स्थान पर रहे वहीं 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में आकाश प्रथम, दिलीप कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मि. की दौड़ में दिनेश बलारा प्रथम व द्वितीय स्थान पर रमेश बलारा रहे| नेहरू युवा केंद्र द्वारा अव्वल रहे खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह,मेडल,व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया| कार्यक्रम का शुभारंभ युनुस खान फौजी,कप्तान महबूब खां लीलाधर गौड़ समाजसेवी द्वारा रिबन काटकर किया गया।
इस मौके पर महबूब खां ने कहा कि खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है, क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेल हमारे आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण कर स्वयं में सुधार करना सिखाते हैं। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। इस कार्यक्रम में मनवीर,दिनेश,आदिल,रेहान,इरफान मौजूद रहे|