Type Here to Get Search Results !

गुलाबी नगरी जयपुर में नागौर के *रमल ज्योतिषी दिनेश प्रेम शर्मा* मीरा अवार्ड से हुए सम्मानित

 गुलाबी नगरी जयपुर में नागौर के *रमल ज्योतिषी दिनेश प्रेम शर्मा* मीरा अवार्ड से हुए सम्मानित

 

meera avasrd

गोविंद देव की गुलाबी नगरी जयपुर राजस्थान में *भारत का प्रसिद्ध और सम्मानित अवार्ड समारोह मीरा अवार्ड 2023 दिनांक 29 जनवरी रविवार 2023 को गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित हुआ।
जिसमे मीरा के जीवन भक्ति से ओतप्रोत कृष्ण भक्ति पर विशेष प्रभाव डाला  इस समारोह में काफी क्षेत्रप्रतिभागी आए जिनमें ज्योतिष,अंक ज्योतिषी, टैरो कार्ड रीडर, नेचुरे पेथी,संगीतकार भोपाल से पधारे श्रीमती डा.शीला सराफ ने ज्योतिष के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डाले व
इंदौर के सुप्रसिद्ध अंक ज्योतिषाचार्य  डा.दिलीप श्योपूरकर ने जीवन का मुख्य हिस्सा अंको पर बताया कि सुबह से शाम तक हर व्यक्ति अंको पर चलता है। जैसे आधार कार्ड  पेन कार्ड एटीएम मोबाइल आदि भी  मित्र अंको से प्रयोग करे तो सफलता मिलेगी।और दोस्ती और शादी मैच नंबर से करे तो जीवन में कभी असफल नहीं होगे। जयपुर से मनोज गुप्ता ने शनि के गोचर को बड़ा परिवर्तन बताया जो को प्रत्येक 30 वर्षो में होता है। कार्यक्रम के आयोजक ट्री ग्रुप सामाजिक विकास संस्था के  के के भारद्वाज ने आओ पेड़ लगाए जीवन को सफल बनाए। पेड़ का लालन पालन करने वालो को कभी समस्या नहीं होती  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत  सौरभ राघवेंद्र स्वामी जी महाराज श्रीमन बृज किशोर शर्मा अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर थे।
 सौरभ राघवेंद्र स्वामी  महाराज ने अपने उधबोधन में मंत्र शक्ति एवम पूजा शक्ति का पुरजोर प्रभाव बताया।
meera avasrd


उसी कड़ी में *नागौर के रमल ज्योतिषी दिनेश प्रेम शर्मा* ने 17 जनवरी 23से शनि का कुम्भ में गोचर और   शनि गोचर,
 इस वर्ष कई महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर हो रहा है। ये सभी गोचर देश और दुनिया की किस्मत को बदल कर रख देंगे। हाल ही में 17 जनवरी को शनि का गोचर हुआ, इसके बाद शनि 31 जनवरी को अस्त हो जाएगा। अब अप्रैल 2023 में गुरु का गोचर होगा जो गुरु-चांडाल योग बना रहा है। इन घटनाओं के कारण देश का भाग्य तो प्रभाव होगा ही, साथ में आम जनता पर भी इसका बड़ा असर पड़ेगा।
ज्योतिषाचार्य  के अनुसार ग्रहों का यह गोचर देश और देशवासियों के लिए बड़ा परिवर्तन लेकर आएगा। इस वर्ष ऐसी कई घटनाएं देखने को मिल सकती हैं जो पहले नहीं हुईं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad