Type Here to Get Search Results !

सैनिक क्षत्रीय माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा व कार्यकारिणि सदस्यों ने दरगाह सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की जियारत की व मजार शरीफ पर चादर व फूल पेश कर देश में अमनों-शांति की दुआ मांगी

 सैनिक क्षत्रीय माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा व कार्यकारिणि सदस्यों ने दरगाह सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की जियारत की व मजार शरीफ पर चादर व फूल पेश कर देश में अमनों-शांति की दुआ मांगी

23 जनवरी 2023 को नवनिर्वाचित सैनिक क्षत्रीय माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा व कार्यकारिणि के सदस्यों ने दरगाह सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की जियारत की व मजार शरीफ पर चादर व फूल पेश कर देश में अमनों-शांति की दुआ की। दरगाह का भर्मण कर सूफिया मस्जिद का निरीक्षण किया। दरगाह की व्यवस्थाओं को देखकर दरगाह कमेटी की प्रशंसा की। दरगाह कमेटी की तरफ से अध्यक्ष देवड़ा व कार्यकारिणि का दरगाह सदर शमशेर खान व पूरी वक्फ कमैटी द्वारा गरम जोशी के साथ साफा, माला व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया । इस मौके पर शहर के गणमान्य नागारिकों ने शिरकत की। माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने समस्त लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोगों को एक दुसरे के धर्म का आदर करना चाहिए व भाई चारे को बढ़ावा देने का संदेश दिया। सदर शमशेर खान ने सूफी साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया हमें सूफी साहब के जीवन से शिक्षा मिलती है कि हर प्राणी पर रहम करना चाहिए व हर बेजुबान की सेवा करनी चाहिए।

आपस में जात-पात व धर्म से उपर उठकर भाईचारा बनाये रखना चाहिए।

इस प्रोग्राम में गुर्जर समाज के अध्यक्ष हिरालाल गुर्जर, चैनार सरपंच योगेन्द्र सौलंकी, मनीष कच्छावा, कैलाश जी, नरेन्द्र पंवार, धर्मेन्द्र पंवार, कृपाराम टाक, देवकिशन सौलंकी, कालूराम सौलंकी व उप सभापति सदाकत सुलेमानी, आबिद हुसैन, उस्मान खां, मईनुद्दीन बेहलीम, अब्बास खान, वहीद मुल्तानी, गुलाकी खां, मजीद खां, मुराद खां, आरिफ गौरी, हमीद गौरी, तबरेज खान, नौशाद बागवान, शौकत खान, शकील ताकली, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद असलम, उमर सोनी, अहमद हसन, इलियास गौरी व कई शहर वासी ने शिरकत की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad